#SarkarOnIBC24: EVM के दामन पर फिर ‘दाग’, जनादेश आने से पहले EVM की माला जपने लगे हैं विपक्ष के नेता

#SarkarOnIBC24: EVM के दामन पर फिर 'दाग', जनादेश आने से पहले EVM की माला जपने लगे हैं विपक्ष के नेता

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 12:20 AM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 12:20 AM IST

रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 क्या इस बार पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाएंगे या बीजेपी की विजय रथ पर राहुल गांधी ब्रेक लगाएंगे। 4 जून को किसके पक्ष में आएगा जनादेश इन सवालों और नतीजों से पहले विपक्ष ने एक बार फिर EVM की विश्वसनियता पर सवाल उठाया है, तो बीजेपी ने पलटवार किया कि विपक्ष लोकतंत्र को बदनाम करने का काम कर रही।

Read More: Changes in Credit Card Rules : क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन 4 बैंकों ने नियमों में किया बदलाव 

Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण की लड़ाई चल रही है। 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होना बाकी है। वोटिंग से पहले एक बार फिर EVM पर विवाद शुरू हो गया है। 4 जून को जनादेश आने से पहले विपक्ष के नेता EVM की माला जपने लगे हैं।

Read More: Jhabua Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब 9 ट्रक और 1 कंटेनर में देखा ऐसा चीज 

EVM में टेंपरिंग की गुंजाइश है या नहीं फिलहाल इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है लेकिन इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप की सियासत छत्तीसगढ़ में भी जारी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि चुनाव आयोग मतदान के बाद आ रहे वोट परसेंट की स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। मतदान के 10-12 दिन बाद वोटिंग परसेंटेज बढ़ना सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता की बात है।जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया कि. विपक्ष देश के लोकतंत्र को बदनाम कर रहा है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव में लगे इन कर्मचारियों के लिए इनाम का ऐलान, मिलेंगे इतने हजार रुपए, बस पूरा करना होगा ये छोटा सा टास्क 

EVM पर शंका और सवाल नये नहीं हैं। इसके पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने-अपने तर्क है। बहरहाल, वास्तविकता ये है कि, इस बारे में सुप्रीम अदालत तक दखल से इंकार कर चुकी है और चुनाव आयोग ये साफ कर चुका है कि देश में चुनाव EVM से ही होंगे क्योंकि मौका देने पर भी EVM पर शंका करने की कोई ठोस वजह दल नहीं दे पाए हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp