Lok sabha Chunav 2024 First Phase Voting : ‘हर कोने में खोल दीजिए मोहब्बत की दुकान’, पहले चरण के मतदान के बीच राहुल गांधी ने जनता से की अपील

Lok sabha Chunav 2024 : राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 08:06 AM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 08:06 AM IST

नई दिल्ली : Lok sabha Chunav 2024 : लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत हो गई है। आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत देश के दिग्गज नेताओं ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। इन्ही सब के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से मतदान करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : First Phase Polling Today: प्रधानमंत्री की मतदाताओं से अपील, बनायें वोटिंग रिकॉर्ड, फर्स्ट टाइम वोटर्स से कही ये बात

राहुल गांधी ने जनता से की अपील

Lok sabha Chunav 2024 : राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए। नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp