Objection to Bhupesh Baghel's candidature | CG Congress Latest News: "भाजपा से मिले हुए हैं भूपेश बघेल, काटा जाये टिकट".. कांग्रेस के ही नेता ने पूर्व CM पर लगाये सनसनीखेज आरोप.. | Bhupesh Baghel Latest News |

CG Congress Latest News: “भाजपा से मिले हुए हैं भूपेश बघेल, काटा जाये टिकट”.. कांग्रेस के ही नेता ने पूर्व CM पर लगाये सनसनीखेज आरोप..

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2024 / 08:00 AM IST
,
Published Date: March 21, 2024 8:00 am IST

राजनांदगांव: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सितारें इन दिनों गर्दिश में हैं। पहले तो विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिली करारी हार, (Objection to Bhupesh Baghel’s candidature) इसके बाद नई सरकार में उनपर महादेव सट्टा प्रकरण में एफआईआर और अब पार्टी के भीतर ही उनकी उम्मीदवारी का खुला विरोध।

Bhupesh Baghel Latest News

जी हाँ भूपेश बघेल को कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट से अपना उम्मीदवार बनाया हैं लेकिन अब इस सीट पर स्थानीय-बाहरी का मुद्दा हावी होने लगा हैं। भाजपा पहले ही उनपर सीएम रहते राजनांदगांव की उपेक्षा के आरोप लगा रही थी तो वह अब एक स्थानीय नेता भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध के सुर बुलंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनपर विरोधी पार्टी से मिले होने का आरोप भी लगा रहे हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले मंच से पार्टी की रीति-नीति पर सवाल उठाने वाले ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नेता सुरेंद्र दाऊ ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया हैं। उन्होंने कहा हैं कि पार्टी नेताओं की मांग थी कि किसी स्थानीय नेता को राजनांदगांव से टिकट दिया जाये। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज से मुलाकात की हैं। उन्होंने भूपेश बघेल की टिकट काटकर किसी स्थानीय नेता को उम्मीदवार बनाने की वकालत की हैं। उन्होंने भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा हैं कि वह भाजपा से मिले हुए हैं।

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के वेलकम में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत एक की हालत गंभीर 

Rajnandgaon Lok Sabha Election Latest News

मिल चुका हैं नोटिस

सम्मलेन के दौरान पार्टी के मंच से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस की रीति-नीति पर उठाने वाले सुरेंद्र दाऊ को जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) की तरफ से इस बाबत शोकॉज नोटिस जारी किया गया हैं। उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं। इससे पहले सुरेंद्र दाऊ ने कहा था कि उन्हें पहली बार मंच मिला था और सच्चाई बयां की। दाऊ ने इस बयानबाजी के बाद खुद के सुरक्षा की चिंता भी जताई थी।

कौन हैं नहीं जानते

इस मामले में जब राजनांदगांव उम्मीदवार भूपेश बघेल से प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने सुरेंद्र दाऊ को पहचानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा वह ऐसे किसी नेता को नहीं जानते।

Pathalgaon News: किसानों पर मौसम की दोहरी मार, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से दलहन सब्जी की फसल खराब

सीएम ने भी किया था ट्वीट

सुरेंद्र दाऊ के द्वारा पार्टी की आलोचना करते हुए वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भाजपा ने इस मदद को लपक लिया। भाजपा की तरफ से इस वीडियों को लेकर कांग्रेस पर हमला भी बोला गया। खुद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी “भूपेश हैं तो भरोसा के नारे” पर तंज कस्ते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers