Lok Sabha Chunav 2024: बजरंगबली की शरण में कांग्रेस! अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बजरंगबली का सहारा?

Lok Sabha Chunav 2024: बजरंगबली की शरण में कांग्रेस! अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बजरंगबली का सहारा?

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 12:16 AM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 12:16 AM IST

रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 तीसरे चरण के चुनाव से पहले मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की राजनीति में राम और हनुमान की एंट्री हो गई है। छत्तीसगढ़ में जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हनुमान मंदिर में पूजा करते हुए एक विडियो पोस्ट किया कि बजरंगबली के आशीर्वाद से दुर्ग में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा। तो बीजेपी ने तंज कसा कि वोट की खातिर कांग्रेस को बजरंगबली की याद आई तो दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस ने भी बीजेपी को उसके फेवरेट मुद्दे पर घेरा।

Read More: Prajwal Revanna Sex Scandal Case: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ीं मुश्किलें, एक और नए मामले में FIR दर्ज…

Lok Sabha Chunav 2024 पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सोशल मीडिया X पर 8 सेकंड के इस वीडियो ने लोकसभा चुनाव में बजरंगबली की एंट्री करा दी। भूपेश बघेल ने लिखा- कि बजरंगबली के आशीर्वाद से दुर्ग में भी कांग्रेस का परचम लहरायाएगा। दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव होने हैं। ऐसे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली मुद्दे को जमकर खेलने वाले भूपेश बघेल ने एक बार फिर वही कार्ड खेला है। उनके पोस्ट पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी उनका साथ दे रहे हैं, और कह रहे हैं कि इसमें गलत क्या है। जब कर्नाटक में बजरंगबली नैया पार लगा सकते हैं तो फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं तो बीजेपी तंज कसा कि हार के डर से बजरंगबली की शरण में आए हैं, वरना तो कांग्रेस राम के अस्तित्व को भी नकारती है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: ‘वहां राहुल गांधी से चुनाव जीतना इतना आसान नहीं’ जानें असम के मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा 

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस को भी बीजेपी को उसके फेवरेट पिच पर घेराबंदी करने का मौका मिला। दरअसल इमरती देवी पर जीतू पटवारी के बयान का विरोध कर रही बीजेपी महिला मोर्चा ने जोश-जोश में भगवान राम के होर्डिंग को उखाड़कर अपने पैरों तले रौंद दिया। जिसका वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने लिखा क्या ये महिलाओँ, सनातनी संस्कृति, धर्म, प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था और सम्मान है। अंधभक्तों की जमात और फर्जी रामभक्तों का कुनबा प्रभु के इस घोर अपमान पर कुछ कहेगा, उनका हिंदुत्व जागेगा या नहीं।

Read More: सुहागरात पर घूंघट उठाते ही दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, दुल्हन की जगह निकला कोई और, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान 

यानी कभी हिंदुत्व के मुद्दों से खुद को दूर रखने वाली कांग्रेस के लिए हिंदुत्व अब सहारा बनने लगा है. तभी तो राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में कांग्रेस की गारंटियों के जिक्र के साथ-साथ खुद को पक्का सनातनी होने का दावा कर रहे हैं। कुल मिलाकर अतीत के तमाम ब्लैक एंड व्हाइट पहलुओं को भुलाकर कांग्रेस नेता ना सिर्फ इस मुद्दे को छू रहे हैं, बल्कि राम, हनुमान, गाय, मंदिर जैसे मुद्दों को भाजपा के हाथों से छीनने की भी कोशिश कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो