Lok Sabha Election 2024: नईदिल्ली। देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी। इसके साथ ही मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार पीएम बनने के कांग्रेस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आ रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के परिणाम सामने आ चुके हैं। वोटों की गिनती (Lok Sabha Election Result 2024) के बाद एनडीए ‘292’ तो वहीं इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर जीत हासिल की है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं। एंटी इनकंबेंसी होने के बावजूद वो लगातार तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
NDA won due to this strategy of Modi : देश में हो या गुजरात में नरेंद्र मोदी ने कभी हार नहीं देखी। इस विजय ने नरेंद्र मोदी की अजेय नेता की छवि को भी बरकरार रखा है, जो आज तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस बार लोकसभा में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला बीजेपी को 240 सीटें मिली जो कि बहुमत के आंकड़ से 32 सीटें कम हैं। लेकिन एनडी को बहुमत मिल गया है। एनडीए के बास बहुमत से पूरी 20 सीटें अधिक हैं। यानि ये दोनों दल अगर एनडीए में नहीं आते तो तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी।
दरअसल, लोकसभा चुनाव से एन पहले नरेंद्र मोदी ने दो बड़ी पार्टियों को अपने पाले में किया था। ये दल पहले भी एनडीए में रहे लेकिन बाद में ये एनडीए से बाहर भी हो गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी की दूरदृष्टि के वजह से बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू को तो वहीं आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को एनडीए में शामिल कराया। आखिरी समय में मोदी की इस रणनीति ने एनडीए (NDA) को बहुमत दिलाया। क्यों कि टीडीपी को 16 सीटें और नीतीश कुमार को 12 सीटें मिली हैं जिनकी वजह से एनडी को बहुमत मिला है।
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 37.43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 303 सीटें जीती थी। वहीं इस बार सीटों की संख्या भले ही घटकर 240 हो गई हो, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी ने 36.60 फीसदी मत हासिल किए हैं। बीजेपी ने ये पूरा चुनाव मोदी के नाम और काम पर लड़ा था। ‘मोदी की गारंटी’ बीजेपी का प्रमुख मुद्दा रहा। हालांकि इस बार बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन एनडीए की सरकार बन रही है।
बीजेपी ने इस बार आंध्र प्रदेश और केरल में भी सीटें जीती हैं। ऐसे में बीजेपी एक पैन इंडिया पार्टी बन गई है, जिसकी मौजूदगी उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत के लगभग सभी प्रदेशों में हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए के बहुमत हासिल करने को भारत के इतिहास में ‘एक अभूतपूर्व पल’ करार दिया और देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।
NDA meeting to be held tomorrow in Parliament’s Central Hall: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/XTl0fpN8jh#NDA #Parliament #BJP #NDAmeeting pic.twitter.com/Dj80newSRG
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2024
read more: श्रीलंका की शीर्ष अदालत ने हत्या के दोषी को माफी देने के पूर्व राष्ट्रपति के फैसले को पलटा