Varanasi Lok Sabha Chunav 2024 Results: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीता चुनाव, कांग्रेस के अजय राय को इतने लाख वोटों से हराया

Varanasi Lok Sabha Chunav 2024 Results: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीता चुनाव, कांग्रेस के अजय राय को इतने लाख वोटों से हराया

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 05:37 PM IST

नई दिल्ली: Varanasi Lok Sabha Chunav 2024 Results देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी है। चुनाव परिणाम के नतीजों के लिए पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है। अब कुछ ही घंटे बाद साफ हो जाएगा कि जनता अगले पांच सालों के लिए किसे सरकार बनाई है। वहीं अब कई सीटों के परिणाम आना शुरु हो गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को भारी मतों से हराया है।

Read More: Guna Lok Sabha Seat 2024: हाई प्रोफाइल सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐतिहासिक जीत, गुना में जश्न का माहौल… 

Varanasi Lok Sabha Chunav 2024 Results चुनाव आयोग के जारी आकंडों के अनुसार, नरेंद्र मोदी को 612970 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस के अजय राय हो 460457 वोट मिले हैं। यानी पीएम मोदी ने अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से हराया है। जिसके साथ ही पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव जीत दर्ज किए हैं।

Read More: Fire Out Side Voting Counting Centre : मतगणना केंद्र के बाहर लगी आग, इलाके में मची-अफरा तफरी 

आपको बता दें कि बीजेपी से नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में उतरे थे। वहीं कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया था। दोनों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिला। जिसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को करारी मात दे दी। बता दें कि पीएम मोदी ने पहली बार 2014 में वाराणसी को चुना था। तब तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते। उनके सामने उतरे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दूसरे, सपा के कैलाश चौरसिया तीसरे और कांग्रेस के अजय राय चौथे नंबर पर थे। 2019 में पीएम मोदी दोबारा मैदान में उतरे और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की। 2019 में सपा की शालिनी यादव दूसरे और कांग्रेस के अजय राय तीसरे नंबर पर थे। इस बार सपा का कांग्रेस को समर्थन था।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp