Lok Sabha Election 2024 Final Result: दिग्गज जिन्हें इस चुनाव में मिली करारी हार.. हाई-प्रोफ़ाइल प्रचार और प्रबंधन के बावजूद नहीं मिल सकी जीत..

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 07:29 AM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 07:29 AM IST

नई दिल्ली: सात चरणों तक चले लोकसभा चुनावों के बाद मंगलवार को मतगणना संपन्न हुई। सुबह आठ बजे शुरू हुआ रुझानों का सिलसिला चला जो दोपहर बाद कई उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर लाया तो कई उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा। कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय राजनीतिक के कई बड़े नाम आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रहे। आइये एक नज़र डालते हैं ऐसे ही चेहरों पर जिनमें से कुछ के लिए ये दिन यादगार बन गया और कुछ को निराश कर गया।

Names of big leaders who lost the Lok Sabha elections

India General Elections Results 2024

हार का मुँह देखने वाले उम्मीदवार

01 अधीर रंजन चौधरी, बहरमपुर, कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की बहरमपुर सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। अधीर रंजन चौधरी को टीएमसी के यूसुफ पठान ने 539228 वोटों से हराया है। अधीर रंजन चौधरी को 438171 वोट मिले हैं।

02 स्मृति इरानी, अमेठी, बीजेपी

यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने स्मृति इरानी को 167196 वोटों से हराया है। स्मृति इरानी को 372032 वोट मिले। पिछली बार इसी सीट से उन्होंने राहुल गांधी को हराया था।

03 दिनेश लाल यादव, आज़मगढ़, बीजेपी

भोजपुरी सुपरस्टार और आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को सपा प्रत्याशी ने 161035 वोटों से हराया है। दिनेश लाल यादव को 347204 वोट मिले। जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 508239 वोट मिले हैं।

India General Elections Results 2024

04 माधवी लता, हैदराबाद, बीजेपी

हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को हार का सामना करना पड़ा है। ओवैसी ने माधवी लता को 338087 वोटों से हराया है। माधवी लता को 323894 वोट मिले हैं।

05 मेनका गांधी, सुल्तानपुर, बीजेपी

सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हार गई हैं। सपा प्रत्याशी रामभुवल निषाद ने मेनका गांधी को 43174 वोटों से हराया है। मेनका गांधी को सुल्तानपुर में 401156 वोट मिले हैं।

06 महबूबा मुफ़्ती, अनंतनाग राजौरी , पीडीपी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती चुनाव हार गई हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी मियां अलताफ़ अहमद ने महबूबा मुफ़्ती को 281794 वोटों से हराया है। महबूबा मुफ़्ती को 240042 वोट मिले हैं।

07 कन्हैया कुमार, नार्थ-इस्ट दिल्ली, बीजेपी

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को 137066 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। नार्थ-इस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 684501 वोट मिले हैं।

08 दिग्विजय सिंह,राजगढ़, कांग्रेस

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को एमपी के राजगढ़ से हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 145537 वोटों से हराया है। दिग्विजय को 610602 वोट मिले हैं।

09 उमर अब्दुल्लाह, बारामुला, नेशनल कॉन्फ़्रेंस

बारामुला से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल राशिद शेख़ ने नेशनल कॉन्फ़्रेंस के उमर अब्दुल्लाह को 204142 वोटों से हराया है। उमर अब्दुल्लाह को 268339 वोट मिले हैं।

10 अजय राय, वाराणसी, कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को हार का सामना करना पड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अजय राय को 152513 वोटों से हराया है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp