MP Lok Sabha Candidate ADR Report
MP Lok Sabha Candidate ADR Report : भोपाल। देश में पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण के लिए 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उम्मीदवारों की रिपोर्ट जारी की है। 1618 उम्मीदवारों के चुनाव हलफनामे का एडीआर ने विश्लेषण किया है। इनमें 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 16 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। मप्र की पहले चरण की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का क्या है पूरा लेखा जोखा। आप भी इस रिपोर्ट के जरिये अपने उम्मीदवारों की पूरी डिटेल जानकारी।
19 अप्रेल को देश की 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान होगा। मप्र की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में भी पहले चरण पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। मतदान के ठीक 11 दिन पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यानि एडीआर ने पहले चरण के उम्मीदवारों का विश्लेषण जारी किया है। इस रिपोर्ट के जरिये आप भी अपने उम्मीदवारों का पूरा विवरण जान सकते हैं।
कांग्रेस के छिंदवाड़ा उम्मीदवार नकुलनाथ 716 करोड़ की संपत्ति के साथ देश में सबसे अमीर कैंडिडेट
कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल, दिनेश यादव, फुन्देलाल सिंह मार्को और सम्राट सिंह करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ राजेश मिश्रा, आशीष दुबे, भारती पारधी, हिमाद्री सिंह भी करोड़पति सूची में शामिल है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो पहले चरण की 19 राज्यों की 102 सीटों पर 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं।
प्रत्याशियों के अपराध के आंकड़े भी कुछ इस प्रकार हैं..
1618 उम्मीदवारों से 252 यानि 16% दागी हैं… जिन पर आपराधिक मामले चल दर्ज हैं…
वहीं 450 यानि 28% उम्मीदवार करोड़पति हैं जिनकी औसतन संपत्ति ₹4.51 करोड़ है…
161 (10 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं…
15 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किये हैं…
सात उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं…
महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 18 हैं… इन 18 में से एक उम्मीदवार के ऊपर दुष्कर्म (आईपीसी-376) से जुड़ा मामला दर्ज है…
इसके अलावा, भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले घोषित करने वाले कुल 35 उम्मीदवार मैदान में हैं…
1618 में से 28 प्रतिशत यानी 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, राजद के चार में से चार, अन्नाद्रमुक के 36 में से 35, द्रमुक के 22 में से 21, तृणमूल कांग्रेस के पांच में से चार और बसपा के 86 में से 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
तमाम उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 639 (39 प्रतिशत) उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के बीच पढ़ाई किए हुए हैं। 836 (52 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है। 77 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 36 उम्मीदवार साक्षर जबकि 26 उम्मीदवार अनपढ़ भी हैं। चार उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।
उम्मीदवारों की आयु के आंकड़े देखें तो 505 (31 प्रतिशत) उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच के हैं। 849 (52 प्रतिशत) प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के बीच हैं। 260 (16 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 वर्ष है। चार उम्मीदवारों की आयु 80 वर्ष से अधिक है। चुनाव में महिला प्रतिनिधित्व देखें तो पहले चरण में 136 यानी महज 8 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं।
ज़ाहिर है पहले चरण के लिए बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने दागी नेताओं को भी जमकर टिकट बांटे हैं। एडीआर की रिपोर्ट उजागर होते ही अब मप्र में बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने उम्मीदवारों को पाक साफ बता रहे हैं।
2023 में मप्र में हुए विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने 53 और बीजेपी ने 27 प्रतिशत दागी उम्मीदवारों को टिकट दिये थे। जाहिर है कि तमाम दल राजनीतिक शुचिता की बात तो करते हैं लेकिन बात जब चुनाव की आती है। तो दलों के लिये विचारधारा से बढ़कर जीत का एकमात्र पैमाना ही। उम्मीदवारों की योग्यता बन जाता है।