नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुद्रा योजना से लाखों युवाओ को रोजगार मिला हैं। (Mudra loan limit now increased from Rs 10 lakh to Rs 20 lakh) वही देश के लाखों युवा जॉब क्रियेटर भी बने हैं। इस सफलता को देखते हुए अब भाजपा ने एक और संकल्प लिया हैं। अब तक इस लोन की सीमा 10 लाख रुपये थी जिसे अब 20 लाख किया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में जिस तरह के इकोसिस्टम की जरूरत हैं, छोटे-छोटे उद्योगों की जरूरत हैं, इन्हे बढ़ाने के लिए यह नई ताकत के तौर पर काम आएगा। इस योजना में लाभार्थी युवा शहरी हो या ग्रामीण, उन्हें अपनी रुचि का काम करने के लिए और भी रुपये मिलेंगे।
आजादी के बाद पहली बार रेहड़ी, पटरी, ठेलेवाले भाई-बहनों को डिग्निटी मिले, ब्याज के चक्कर से मुक्ति मिले। (Mudra loan limit now increased from Rs 10 lakh to Rs 20 lakh) इसमें स्वनिधि योजना ने बड़ी भूमिका निभाई हैं। अबतक यह बड़े शहरो तक सिमित था। आज रेहड़ी वालों को बिना किसी गारंटी मिल रही हैं।
गौरतलब हैं कि आज भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण मौजूद रही।