Loksabha Election 2024: 7 क्लस्टर में बांटी गई एमपी की 29 लोकसभा सीट, जानें किसे कहा की मिलेगी जिम्मेदारी

MP Loksabha Election 2024 बीजेपी ने मप्र में 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टर में बांटा, हर क्लस्टर में 4-4 सीटें रखी हैं, मालवा में 5 सीटें

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 12:08 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 12:08 PM IST

MP Loksabha Election 2024: भोपाल। भाजपा ने आगामी लोकसभआ चुनाव को लिए कमर कस ली है। इसे लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज एमपी बीजेपी की दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। आज की इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी साथ ही क्लस्टर प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगा।

MP Loksabha Election 2024: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टर में बांटा है। हर क्लस्टर में 4-4 सीटें रखी हैं, जबकि मालवा क्लस्टर में 5 सीटें रखी गई हैं। क्लस्टर प्रभारियों की आज अधिकारिक नियुक्ति होगी। ग्वालियर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा होंगे, भोपाल संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी विश्वास सारंग, जबलपुर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद पटेल होंगे।

MP Loksabha Election 2024: इसके अलावा इंदौर संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, रीवा-शहडोल संभाग की सीटों के क्लस्टर प्रभारी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और सागर संभाग की सीटों का क्लस्टर प्रभारी विधायक भूपेंद्र सिंह को बनाया जाएगा। जिसकी आधिकारिक घोषणा आज होगी।

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: आप भी कर सकते है ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी, मिलेगा ये विशेष टिकट

ये भी पढ़ें- Chhatarpur Crime News: शर्मनाक! अपनी हवस मिटाकर 7 साल की बच्ची को खेत में फेंका, फिर…

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें