MP Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक मतदाना पूरे हो चुके हैं। अब लोगों की नजर आज होने वाले चौथे चरण के मतदान पर है। 13 मई यानी आज होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। जिसमें मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होंगे। जो कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे।
MP Lok Sabha Election 2024: वहीं आज खरगोन बड़वानी लोकसभा के 2253 पोलिंग बूथों पर 20 लाख 46 हजार 30 मतदाता 5 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस लोकसभा सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस के पोरलाल खरते के बीच कांटे की टक्कर होगी। आज होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए जिले में करीब 326 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी वेब कैमरे से निगरानी होगी, जबकि 1100 मतदान केंद्रो पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। इसी के साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल,छाया के लिए टेंट और दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर के इंतजाम भी किए गए हैं।