Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव से पहले फिर बड़ा झटका, आज बीजेपी में शामिल होंगे कई कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रदेशाध्यक्ष दिलाएंगे सदस्यता

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव से पहले फिर बड़ा झटका, आज बीजेपी में शामिल होंगे कई कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रदेशाध्यक्ष दिलाएंगे सदस्यता

  •  
  • Publish Date - April 4, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 04:22 PM IST

दमोह: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके पे झटका का सामना करना पड़ा रहा है। एक के बाद एक कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, दमोह के कई कांग्रेसी आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

Read More: Sarkari Naukri 2024: AAI में 450 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, फटाफट कर लें आवेदन 

Lok Sabha Chunav 2024 जानकारी के अनुसार आज बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा दमोह पहुंचे हुए हैं। वे इस दौरान बीजेपी के सदस्य्ता ग्रहण समारोह में शामिल हुए। ये कार्यक्रम किल्लाई नाका के सिंधी कैंप में हो रहा है। इस दौरान आज कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामने वाले है। इस कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल, MLA गोपाल भार्गव, राज्य मंत्री लखन पटेल, धर्मेन्द्र पटेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद है।

Read More: Russia Drone Attack on Kharkiv: खारकीव में रूसी ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत, 12 लोग घायल… 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के 29 सीटों के लिए चार चरणों पर मतदान होना है। जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी.
वहीं चौथे चरण (13 मई) में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें