Adhir Ranjan Chaudhary On Mamata Banerjee
Adhir Ranjan Chaudhary On Mamata Banerjee : कोलकाता। टीएमसी ने आज बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है। जिसके बाद ‘इंडिया’ गठबंधन को जोर का झटका लगा है। इस बीच, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है। “अगर टीएमसी यूसुफ़ पठान का सम्मान करना चाहती थी, तो उन्हें ‘बाहरी लोगों’ को भेजने के बजाय उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए था।
Adhir Ranjan Chaudhary On Mamata Banerjee : अगर ममता बनर्जी के पास यूसुफ़ पठान के लिए अच्छे इरादे थे, तो वह ऐसा करतीं।” गुजरात में उनके (यूसुफ पठान) के लिए गठबंधन (भारत गठबंधन) से एक सीट मांगी है। लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में, उन्हें आम आदमी का ध्रुवीकरण करने और भाजपा की मदद करने के लिए एक उम्मीदवार के रूप में चुना गया है, ताकि कांग्रेस को हराया जा सके।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, ममता बनर्जी ने आज साबित कर दिया है कि भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी को उनके जैसे नेता पर भरोसा नहीं करना चाहिए…ममता बनर्जी को डर है कि अगर मैं इंडिया गठबंधन में बनी रहूंगी तो पीएम मोदी नाखुश हो जाएंगे। खुद को इससे अलग करके इंडिया अलायंस ने पीएमओ को संदेश भेजा है, मुझसे नाखुश मत होइए, मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा नहीं हूं।”
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Chowdhury says, “If TMC wanted to honour Yusuf Pathan, they should’ve sent him to the Rajya Sabha instead of sending ‘outsiders’… If Mamata Banerjee had good intentions for Yusuf Pathan, she would have… pic.twitter.com/0OeRO76gBx
— ANI (@ANI) March 10, 2024
बीजेपी और कांग्रेस की पहली सूची के बाद अब टीएमसी ने भी प.बंगाल में अपने 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसूफ पठान का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं टीएमसी ने पार्टी नेता महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल किया है। बता दें कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन कांग्रेस टीएमसी का दिल नहीं जीत पाई। तो वहीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की सभी 42 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
अलीपुरद्वार से प्रकाश बारिक, जलपाईगुड़ी से निर्मल राय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, रायगंज से कृष्णा कल्यानी, कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा, बालुरघाट से बिप्लव मित्र, मालदा नॉर्थ से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनाज अली रैहान, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह पार्था भौमिक और दमदम से सौगत रॉय, जाधवपुर से सयोनी घोष और डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया गया है।