भोपाल। MP Lok Sabha Election 2024: देशभर में आज यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने है। जिसके लिए कल शाम से ही चुनाव प्रचार-प्रसार बंद कर दिए गए। तीसरे चरण में 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की 25, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है। मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान होंगे।
वहीं तीसरे चरण के मतदान में भोपाल में 22 प्रत्याशी सियासी रण में उतरे हैं। भोपाल लोकसभा के 2363 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। वहीं वोटिंग के लिए 464 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी के साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। वहीं इस बीच भीषण गर्मी के चलते मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
MP Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के मतदना के लिए मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर कल 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर मतदाता करेंगे । वहीं इसमें भोपाल लोकसभा सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। भोपाल जिले में 63 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 464 संवेदनशील और 46 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं।