PM Modi Visit Khargone

PM Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खरगोन दौरा कल, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल जनसभा…

PM Modi Visit Khargone: PM मोदी का खरगोन दौरा कल, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल जनसभा...

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2024 / 09:36 AM IST
,
Published Date: May 6, 2024 9:36 am IST

PM Modi Visit Khargone: खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खरगोन में 7 मई को होने वाली विशाल जनसभा की जोरो शोरों से तैयारी चल रही है। पीएम मोदी खरगोन लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में चुनावी सभा लेंगे। पीएम के आगमन पर 5 किलोमीटर तक नौ फ्लाइंग झोन, सभा स्थल पर रहेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को प्रातः 10 बजे खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर खरगोन लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल और खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Read more: ED Raid in Ranchi: ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, मंत्री के सचिव के नौकर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद, नोटों की गिनती जारी… 

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और संभाग प्रभारी राघवेंद्रसिंह गौतम के साथ साथ खरगोन के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक पीएम मोदी की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में घिरे रहेंगे। साथ ही करीब 1200 से अधिक पुलिस जवानों के साथ एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे।

वही पीएम की सुरक्षा के लिए सभा स्थल से लेकर पांच किलोमीटर तक नो फ्लाइंग झोंन घोषित किया गया है। पीएम मोदी की सभा के लिए करीब ढाई लाख स्क्वेयर फीट का डोम तैयार किया जा रहा है। वही पीएम मोदी के लिए विशाल दक्षिण मुखी मंच बनाया गया है। जहां से वे खरगोन बड़वानी सहित खंडवा जिले की 11 विधानसभाओं के मतदाताओं को सम्बोधित कर भाजपा के लिए ताकत झोकेंगे। पीएम की सभा को देखते हुए रूट भी डायवर्ट किया गया है। पीएम मोदी की सभा को सुनने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोगो को लाने का लक्ष रखा गया है।

Read more: Kunal Murder Case: रेस्टोरेंट मालिक के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप… 

PM Modi Visit Khargone: गौरतलब है कि इसके पूर्व 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी इसी मंच से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा को सम्बोधित कर चुके है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव में दोबारा खरगोन पहुंच रहे पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी उत्साह से लबरेज दिखाई दे रही है। सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे खरगोन के बीजेपी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर खरगोन,बड़वानी सहित खंडवा लोकसभा में खासा उत्साह है। पीएम मोदी की सभा सुनने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोग पहुचेंगे। उन्होंने दावा किया है कि खरगोन लोकसभा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल और खंडवा बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल भारी वोटो से विजई होंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp