Khajuraho Lok Sabha Election 2024: तेज बारिश के बीच मतदान जारी, आंधी तूफान में उड़े मतदान केंद्र के पंडाल... | Voting continues with heavy rain

Khajuraho Lok Sabha Election 2024: तेज बारिश के बीच मतदान जारी, आंधी तूफान में उड़े मतदान केंद्र के पंडाल…

Voting continues amid heavy rain: अचानक मौसम बदलने से वोटर्स को वोट डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : April 26, 2024/4:44 pm IST

Voting continues with heavy rain: कटनी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें मध्यप्रदेश की सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद सीट भी शामिल है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक सीटवार स्थिति की बात करें तो दमोह में 45.69% होशंगाबाद में 55.79%, खजुराहो में 43.89%, रीवा में 37.55%, सतना में 47.68%, टीकमगढ़ में 48.76% मतदान हुआ है।

Read more: Road Accident: नशे में धुत ऑटो चालक ने पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, दो की मौक पर मौत… 

वहीं इस बीच अचानक मौसम बदलने से वोटर्स को वोट डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट से कटनी मतदान केंद्र में अचानक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई, जिसके कारण मतदान केंद्र के पंडाल के परदे भी उड़ गए। इसके बावजुद तेज बारिश के बीच मतदान जारी है। मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। बता दें खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अपरान्ह 3 बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Read more: Shivraj Singh on Sam Pitroda : कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो विरासत टैक्स लगा देगी! सैम पित्रोदा को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान 

Voting continues with heavy rain: वहीं छतरपुर की बात करें तो यहां वोट को लेकर मतदाताओं को काफी परेशान किया जा रहा है। जानकारी मुताबिक मतदान केंद्र बाहर ग्रामीणों ने इस वजह से प्रदर्शन किया। वहीं मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि हमें परेशान किया जा रहा है। वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बता दें कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के ग्राम गंज के पोलिंग बूथ क्रमांक 206,207 का मामला है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp