Voting continues with heavy rain: कटनी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें मध्यप्रदेश की सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद सीट भी शामिल है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक सीटवार स्थिति की बात करें तो दमोह में 45.69% होशंगाबाद में 55.79%, खजुराहो में 43.89%, रीवा में 37.55%, सतना में 47.68%, टीकमगढ़ में 48.76% मतदान हुआ है।
वहीं इस बीच अचानक मौसम बदलने से वोटर्स को वोट डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट से कटनी मतदान केंद्र में अचानक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई, जिसके कारण मतदान केंद्र के पंडाल के परदे भी उड़ गए। इसके बावजुद तेज बारिश के बीच मतदान जारी है। मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। बता दें खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अपरान्ह 3 बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
Voting continues with heavy rain: वहीं छतरपुर की बात करें तो यहां वोट को लेकर मतदाताओं को काफी परेशान किया जा रहा है। जानकारी मुताबिक मतदान केंद्र बाहर ग्रामीणों ने इस वजह से प्रदर्शन किया। वहीं मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि हमें परेशान किया जा रहा है। वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बता दें कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के ग्राम गंज के पोलिंग बूथ क्रमांक 206,207 का मामला है।