इंदौर: लोकसभा क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। यहाँ कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अक्षत कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया हैं। (Congress candidate withdrew nomination in Indore) इस फैसले के बाद से कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया हैं। वे विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे और अपना नामांकन वापस ले लिया।
हालाँकि अक्षय कांति ने यह फैसला क्यों लिया यह साफ नहीं हो सका हैं लेकिन भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ उनके निर्वाचन कार्यालय पहुँचने से यह भी साफ़ हो गया हैं कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस खेला में बड़ा हाथ एमपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कोई बड़ा गेम हो सकता हैं।
इंदौर: अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन
कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में लिया नामांकन वापस
शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान
रमेश मेंदोला के साथ पहुंचे थे नामांकन वापस लेने#Indore | #MPNews | #Congress | #AkshayKantiBam | #Nomination |… pic.twitter.com/LheDqfjchF — IBC24 News (@IBC24News) April 29, 2024