भोपाल: Lok Sabha Chunav 2024 देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की लड़ाई अपने आखिरी दौर में पहुंच चुकी है। प्रचार के लिए अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। रविवार की शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। इसी बीच मध्य प्रदेश में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए गुना और शिवपुरी में प्रचार किया। उनके निशाने पर कांग्रेस तो रही ही वहीं मोदी सरकार की उन्होंने जमकर तारीफ की। दूसरी ओर सिंधिया ने योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श बताकर उनके नक्शे-कदम पर चलने की बात कही
Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की अगर कोई सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो है। गुना लोकसभा सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां से एक बार फिर मैदान में हैं। प्रचार के आखिरी दौर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुगलबंदी देखने को मिली। योगी आदित्यनाथ ने जहां मोदी सरकर की योजनाओं की जमकर तारीफ की। वहीं सिंधिया ने CM योगी को अपना आदर्श बताया।
Read More: कश्मीर से नहीं हटी धारा 370, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा दावा
योगी आदित्यनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण में इस चुनाव के राष्ट्रीय महत्व की झलक भी साफ दिखाई दी। सिंधिया ने जहां इसे देश के भविष्य का चुनाव बताया। वहीं योगी आदित्यनाथ बोले कि पीएम मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत से खौफ खाता है।
बहरहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट पर अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे है। पिछले चुनाव में उन्हें बीजेपी के ही केपी यादव से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर इस बार वो कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में उनका दांव पर काफी कुछ लगा है। यही वजह है कि बीजेपी के दिग्गज नेता उनके प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।