सीएम डॉक्टर मोहन यादव के रोड शो के चलते कांग्रेस नेता नजरबंद, AICC मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर कही ये बात

Congress leader under house arrest in gwalior: AICC की मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में रश्मि पवार के निवास पर पुलिस पहुँची थी।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 10:37 PM IST

cm dr mohan yadav road show in gwalior : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम डॉक्टर मोहन यादव के रोड शो के चलते कई कांग्रेस नेता नजरबंद कर दिए गए हैं। एआईसीसी की मेम्बर रश्मि पवार को उनके घर में नजरबंद किया गया है। रश्मि पवार के निवास पर पुलिस बल मौजूद है। एआईसीसी की मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में रश्मि पवार के निवास पर पुलिस पहुँची थी।

बता दें कि ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो आज आयोजित किया गया था। शहर के इंदरगंज चौराहा से शुरू हुआ रोड शो राम मंदिर तक गया। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री राकेश सिंह, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो निकाला गया था।

read more: रोहित वेमुला की आत्महत्या का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए: सीतारमण

Congress leader under house arrest in gwalior: इस दौरान आईबीसी 24 से मोहन यादव ने कहा कि ये रोड़ शो नहीं है, बल्कि जिस तरह का नजारा दिख रहा है, वह विजय जुलूस दिख रहा है,
हमें भरोसा है, मोदी जी की गारंटी पर मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतेंगे, देश में 400 से ज्यादा सीट आएंगी।

वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक जन समर्थन मिल रहा है, यह जन समर्थन बता रहा है कि बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रोड़ शो को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, बच्चे—बच्चे के मन में मोदी हैं और यही जनता तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनाएंगी।

read more: कांग्रेस सरकार ने सबूत होने पर भी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ नहीं की कार्रवाई: केंद्रीय मंत्री सीतारमण