Reported By: Neeraj Yogi
,Jyotiraditya Scindia's nomination rally 2024
This browser does not support the video element.
गुना: नामांकन का पर्चा दाखिल करने से पहले आज ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में हनुमान टेकरी मंदिर पर हनुमान जी की शरण में पहुंचे। यहाँ उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की। (Jyotiraditya Scindia’s nomination rally 2024) लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, मैंने जनसेवा का पथ अपनाने का संकल्प लिया है। टेकरी सरकार का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ाने में हमेशा रहा है इसलिए आज यहां आकर दर्शन किए हैं।
सिंधिया ने आगे कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को अगर विश्वास है तो वह नरेंद्र मोदी पर है। हम सभी मोदी के परिवार के रूप में भारत को विकसित देश, आत्मनिर्भर और विश्वगु, परफॉर्म और रिफॉर्म प्रधानमंत्री मोदी का मूल मंत्र है। बतया कि मोदी जी जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करने की गारंटी भी देते हैं। (Jyotiraditya Scindia’s nomination rally 2024) क्षेत्र, प्रदेश व देश के विकास के लिए संकल्प है। जिसे मैं पूरा करने निकल रहा हूं।