Viral picture of female election Officer
छिंदवाड़ा: लोकसभा इलेक्शन के फर्स्ट फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। (Viral picture of female election Officer) बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार यानी 19 अप्रेल को वोट डाले जाएंगे। चुनावो में कर्मियों की तैनाती, ड्यूटी और गोपनीय सामग्री का वितरण निर्वाचन आयोग की तरफ से किया जा रहा है। इस पूरे कवायद को लेकर निर्चाचन आयोग अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकांउट्स पर भी सूचनाएं प्रेषित कर रहा है।
इसी बीच मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल से की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही। इस पोस्ट में एक महिला अधिकारी एवीएम के साथ जाती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया हैं ‘कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम..छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना।”
लोकसभा निर्वाचन – 2024
—
कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम
मतदान कराने चले हम…छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना।@rajivkumarec@ECISVEEP#LokSabhaElections2024 #GeneralElections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv pic.twitter.com/TufD5jmsaZ
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 18, 2024
जानकारी के मुताबिक वायरल फोटो वाली महिला का नाम सुशीला कनेश है। (Viral picture of female election Officer) वह राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में तैनात है।