छिंदवाड़ा: कल छिंदवाड़ा में मतदान ड्यूटी मेंजाते जिस महिला अफसर का फोरो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, आज उसी महिला अफसर का वीडियों भी लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं। (Sushila Kanesh Viral Video) अधिकारी का नाम सुशीला कनेश है और वह छिंदवाड़ा के जिला आपूर्ति विभाग में तैनात हैं। आज के ताजा वीडियों में सुशीला कनेश वोटर्स के उंगलियों पर स्याही लगाती नजर रही हैं। सुशीला कनेश की छिंदवाड़ा शहर के हिंदी मेन बोर्ड बूथ में ड्यूटी लगाईं गई हैं।
गौरतलब हैं कि एमपी के छ सीटों पर आज पहले चरण में मतदान संपन्न हो रहा हैं। इनमे छिदवाड़ा की सीट भी शामिल हैं। छिदवाड़ा के अलग-अलग पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही मतदाताओं की बड़ी भीड़ नजर आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए अपना सन्देश सोशल मीडिया पर प्रेषित किया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!”
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
Mohan Bhagwat cast vote
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक महंत भागवत ने मतदान कर दिया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) नागपुर में वोट करने के बाद मतदान केन्द्र से बाहर आये भागवत ने मीडिया से बात की और कहा कि, मतदान करना हम सबका अधिकार हैं और यह 100 फ़ीसदी होना चाहिए। मैंने अपना वोट दे दिया हैं।
#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says, “Voting is our duty, our right. There should be 100% polling. I have cast my vote.”#LokSabhaElections2024 https://t.co/lAaeuEVSHI pic.twitter.com/ZiS7KeKiew
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा के पहले चरण का मतदान आज, 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
आज पहले चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज होगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की साख दांव पर लगी है। शाम तक पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव खत्म हो जाएंगे।
PM Modi’s special appeal to new voters : पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग?
अरुणाचल (2),
अरुणाचल पूर्व
अरुणाचल पश्चिम
असम (5),
स्वशासी जिला असम
तेजपुर
जोरहाट
डिब्रूगढ़
लखीमपुर
बिहार (4),
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
छत्तीसगढ़ (1),
बस्तर
मध्य प्रदेश (6),
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र (5),
रामटेक
नागपुर
भंडारा-गोंदिया
गढ़चिरौली-चिमूर
चंद्रपुर
मणिपुर (2),
आतंरिक मणिपुर
बाहरी मणिपुर
मेघालय (2),
शिलांग
तुरा
मिजोरम (1),
मिजोरम
नागालैंड (1)
नागालैंड
राजस्थान (12),
गंगानगर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनू
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
नागौर
सिक्किम (1),
सिक्किम
तमिलनाडु (39),
तिरुवल्लूर
चेन्नई नॉर्थ
चेन्नई साउथ
चेन्नई सेंट्रल
श्रीपेरूम्बुदू
कांचीपुरम
अराकोनम
वेल्लोर
कृष्णागिरि
धर्मपुरी
तिरुवण्णामलै
अरानी
विलुपुरम
कल्लाकुरिची
सलेम
नमक्कल
इरोड
तिरुप्पुर
नीलगिरी
कोयम्बटूर
पोलाची
डिंडीगुल
करुर
तिरुचिरापल्ली
पेरंबलूर
कुड्डालोर
चिदंबरम
मयिलाड़तुरै
नागापट्टिनम
तंजावुर
शिवगंगा
मदुरई
थैनी
विरुधुनगर
रामनाथपुरम
थुथुकुडी
तेन्काशी
तिरुनेलवेली
कन्याकुमारी
त्रिपुरा (1),
त्रिपुरा वेस्ट
उत्तर प्रदेश (8),
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
उत्तराखंड (5),
टिहरी गढ़वाल
गढ़वाल
अल्मोड़ा
नैनीताल-उधमसिंह
हरिद्वार
पश्चिम बंगाल (3),
कूच बिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी
अंडमान-निकोबार (1),
अंडमान-निकोबार
जम्मू-कश्मीर (1),
उधमपुर
लक्षद्वीप (1),
लक्षद्वीप
पुडुचेरी (1),
पुडुचेरी