छिंदवाड़ा: Mayor Vikram Ahake Video लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। पहले चरण के लिए देशभर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। जनता ही नहीं बड़े पदाधिकारी, नेता और नामी हस्ती सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं, मतदान केंद्रों में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला। लेकिन पहले चरण के मतदान के दौरान ही छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भाजपा को जोर का झटका दे दिया है। बता दें कि विक्रम अहके को खुद सीएम मोहन यादव ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता दिलाई थी।
Mayor Vikram Ahake Video मिली जानकारी के अनुसार महापौर विक्रम अहके ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को वोट करने की अपील की है, अहके भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं। विक्रम ने अपने वीडियो में कहा कि ‘आज मैं बिना किसी दबाव केअपनी महत्वपूर्ण बात रखने जा रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया था, लेकिन जब से मैंने ज्वाइन किया, मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था विक्रम तुम गलत कर रहे हो, तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों की दुख-दर्द में मदद की और हमेशा करते आए हैं, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे इलाज की बात हो चाहे विकास कार्यों की बात हो। साथियों जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे, भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे अंदाजा नहीं है। क्योंकि मुझे भी उन्होंने कहां से कहां पहुंचाने का काम किया। छिंदवाड़ा का काम किया। आगे मेरे साथ क्या होगा मुझे पता नहीं।’
गौरतलब है कि एक अप्रैल को महापौर विक्रम अहके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। विक्रम कमल नाथ के खास माने जाते थे। ऐसे में उनका लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ना कमल नाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था।
बीजेपी को करारा झटका
छिन्दवाड़ा में बीजेपी को लगा करारा झटका, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये महापौर विक्रम अहके फिर नकुल नाथ और कमलनाथ जी के साथ आये।
महापौर विक्रम अहके ने वीडियो जारी कर छिन्दवाड़ा की जनता से नकुल कमलनाथ जी को वोट देने की अपील भी की।
“जय कांग्रेस, जय… pic.twitter.com/tp0J7Farwr
— MP Congress (@INCMP) April 19, 2024