BJP will overthrow the constitution!
BJP will overthrow the constitution!: भिंड। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के भिंड में चुनावी को संबोधित किया। उन्होंने जनता से दावा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र की सत्ता में लौटती है तो वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को अधिकार देने वाले ‘‘संविधान को ‘फाड़ कर फेंक देगी।’’ बता दें कि राहुल गांधी ने संविधान की एक प्रति हाथ में लेते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘गरीबों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी को संविधान के कारण कई अधिकार मिले हैं, जिसने लोगों को मनरेगा, भूमि अधिकार, आरक्षण और अन्य चीजें भी दीं। अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह इस संविधान को फाड़कर फेंक देगी।’’ वायनाड से सांसद गांधी ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वे चुने गए, तो वे संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। भाजपा चाहती है कि इस किताब (संविधान) को फेंक दिया जाए…।’’ उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि यदि सत्तारूढ़ सरकार आरक्षण के खिलाफ नहीं है, तो वह सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) रेलवे और अन्य क्षेत्रों का निजीकरण क्यों कर रही है।
गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह अपनी महालक्ष्मी योजना के जरिए करोड़ों महिलाओं को ‘लखपति’ बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को ‘लखपति’ बनाने के लिए उनके खातों में एक लाख रुपये हर साल (8,500 रुपये प्रति माह) सीधे भेजेगी। गांधी ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22-25 उद्योगपतियों को अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बना देगी।’
उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए पूछा, ‘भाजपा कहती है कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं है। तो अगर आप आरक्षण के खिलाफ नहीं हो तो पब्लिक सेक्टर को क्यों प्राइवेटाइज कर रहे हैं, आप रेलव का क्यों निजीकरण कर रहे हैं, आप अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए? आप ठेकेदारी प्रथा को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? ये सब के सब काम आरक्षण के खिलाफ हैं।’
वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘आप अरबपतियों का कर्जा माफ करते हो। 16 लाख करोड़ रुपया, 22-25 लोगों का कर्जा नरेंद्र मोदी जी ने माफ किया है। मैं पूछता हूं नरेंद्र मोदी जी ने कितने किसानों का, कितने मजदूरों का, कितने छोटे दुकानदारों का, कितने बेरोजगारों का कर्जा माफ किया है?’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप 25 साल के लिए हर साल हिन्दुस्तान के हर किसान का कर्जा माफ करोगे तो 16 लाख करोड़ रुपए बनते हैं। इतना कर्जा मोदी जी ने सिर्फ 22-25 लोगों का माफ किया है। आज देश के 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है।’
बता दें कि राहुल गांधी ने राम मंदिर को लेकर आगे कहा कि ‘बीजेपी के मित्र 22 लोग हैं। नरेंद्र मोदी से उनसे मिलते हैं। राम मंदिर के उद्घाटन में वे सारे वहां बैठे थे। आपने वहां किसी गरीब को देखा। वहां हजारों करोड़ वाले लोग थे। वहां, बॉलीवुड वाले थे, क्रिकेट टीम थी मगर एक किसान नहीं दिखा। दो-तीन अरबपतियों को सारा का सारा धन दिया जाता है। रेलवे देखो अडाणी, सोलर पावर देखो अडाणी। किसान जानता है, हमारे जेब से पैसा निकालने की कोशिश हो रही है। आज हिंदुस्तान में 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हर युवा ये बात जानता है। सबसे ज्यादा महंगाई आज है।’
वहीं राहुल गांधी ने मनरेगा को लेकर बोला कि ‘हम मनरेगा लेकर आए तो मीडिया ने कहा था देखो गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं, जबकि हमने मजदूरी के लिए पैसा दिया था। ये लोग अडानी को बिना मजदूरी बिना कुछ किए लाखों करोड़ रुपए देते हैं तो कहते हैं देखो-देखो विकास हो रहा है। लेकिन हमने मन बना लिया है, मोदी सरकार ने 10 साल में इन अमीरों को जितना पैसा दिया है, उतना हम आप लोगों को देंगे।’ उन्होंने जनता से पूछा, ‘आपने नरेंद्र मोदी जी की अडानी और अम्बानी जी के साथ फोटो तो देखी होगी ना। सूट में मोदी जी , अडानी जी, अम्बानी जी राम मंदिर में, मगर कभी नरेंद्र मोदी जी के मुंह से आपने कभी अडानी या अम्बानी शब्द कभी सुना, नहीं सुना होगा। मेरी फोटो देखी है क्या आपने कभी उनके साथ..लेकिन मेरे मुंह से अडानी का नाम सुनते रहते हैं। यही फर्क है। मैं आपका हूं.. वे उनके हैं।’
कांग्रेस नेता ने अग्निवीर भर्ती को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा… कहा कि 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। हम 6 महीने में आपके हवाले कर देंगे। सेना में युवा जाते हैं। सबसे ज्यादा भिंड से। मोदी जी ने दो तरह के जवान बना दिए। एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी। दूसरा जिसे ये नहीं मिलेंगे। एक को जवान दूसरे को अग्निवीर कहते हैं। आप सोचिए दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो, एक से कह रहे हो आपको कुछ हुआ तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे। और दूसरे जवान से कह रहे हैं, आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी। शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। मोदी जी ने सेना का अपमान किया है।
BJP will overthrow the constitution!: राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनी तो हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। साल में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। हर महीने 8500 रुपए महीने की 1 तारीख को सरकार आपके खाते में डालेगी। अरबपतियों के बेटे अपने पिता की कंपनियों में अप्रेंटशिप करते हैं, उनको पैसा मिलता है। ये उनको कंपनी में डालने का मौका होता है। हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को ये अधिकार देने जा रही है। आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हो।