बैतूल: Betul Lok Sabha Election देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। 93 सीटों पर 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मतदाताएं बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं और मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान तैनात एक कर्मचारी को मिर्गी का दौरा आ गया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी दो घंटे तक मतदान केंद्र में बेहोश पड़ा रहा।
Betul Lok Sabha Election मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम दातोरा में मतदान केंद्र क्रमांक 149 का है। कर्मचारी की पहचान जनक लाल यादव है के रूप में हुई। जो दामजीपुरा स्कूल में चपरासी है। काफी देर बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें इलाज के लिए मुलताई ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि कर्मचारी दो घंटे तेक भीषण गर्मी के बीच एक चादर लपेटकर तड़पता रहा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।