Lotus's glory was seen again in MP, BJP candidates took lead on all 29 seats

MP Lok Sabha Chunav Result 2024 : मध्यप्रदेश में फिर दिखा कमल का जलवा, पूरे 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त

मध्यप्रदेश की पूरे 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त Lotus's glory was seen again in MP, BJP candidates took lead on all 29 seats

Edited By :   Modified Date:  June 4, 2024 / 09:46 AM IST, Published Date : June 4, 2024/9:42 am IST

भोपालः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से देशभर में विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। यह अंतिम वोट गिने जाने तक निरंतर जारी रहेगी। मध्यप्रदेश की बात‌ की जा‌ए तो यहां भी 29 सीटों के लिए मतों गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो समेत भाजपा सभी 29 सीटों पर आगे है। दोपहर होने तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस दल को कितनी सीटें मिल रही और कौन जीत रहा है।

Read More : MP lok sabha Election Results Live: मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा आगे, खजुराहों से वीडी शर्मा और भोपाल से आलोक शर्मा आगे 

इंदौर और खजुराहो में हुआ था खेला

यहां कांग्रेस ने इस बार 27 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया था। इससे वहां कांग्रेस की चुनौती समाप्त हो गई थी। वहीं, खजुराहो सीट पार्टी ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी। पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया पर उनका नामांकन निरस्त हो गया और फिर कांग्रेस ने आइएनडीआइए गठबंधन की सहयोग आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के आरबी प्रजापति को साझा प्रत्याशी घोषित किया गया था।

Read More : CG Lok Sabha Election Result 2024 : भाजपा की वादा खिलाफी का जवाब देगी जनता, मतगणना के बीच देवेंद्र यादव का बड़ा बयान 

जानें प्रदेश में कब हुए चुनाव

प्रदेश में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव हुए। दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में चुनाव हुए। तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा, बैतूल और भोपाल में चुनाव हुए। चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव हुए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो