Lok Sabha results 2024 Jammu and Kashmir: Mahbooba Mufti and Omar Abdullah Accept defeat

Lok Sabha results 2024 Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती को जनता ने दिया जवाब, रिजल्ट जारी होने से पहले ही मान ली हार

Lok Sabha results 2024 Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती को जनता ने दिया जवाब, रिजल्ट जारी होने से पहले ही मान ली हार

Edited By :   Modified Date:  June 4, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : June 4, 2024/2:58 pm IST

श्रीनगर: Lok Sabha results 2024 Jammu and Kashmir नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अपनी-अपनी लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली जबकि मतगणना अभी जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बारामूला लोकसभा सीट पर जेल में बंद पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला से सवा लाख से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं।

Read More: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates : ‘महाराजा’ पर बरसा प्रजा का दुलार..! 4 लाख 10 हजार वोट से जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें अन्य सीटों की स्थिति 

Lok Sabha results 2024 Jammu and Kashmir अब्दुल्ला ने एक बजकर 37 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं समझता हूं कि यह अवश्यंभावी को स्वीकार करने का वक्त है। इंजीनियर राशि को उत्तरी कश्मीर में उनकी जीत पर बधाई।’’ उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद की है तथा लोकतंत्र में यही है जो मायने रखता है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से जेल से उनकी जल्द रिहाई हो पायेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को प्रतिनिधित्व मिल पायेगा जिसका उन्हें अधिकार है लेकिन मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद की है और लोकतंत्र में यही है जो मायने रखता है।’’

Read More: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates : ‘महाराजा’ पर बरसा प्रजा का दुलार..! 4 लाख 10 हजार वोट से जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें अन्य सीटों की स्थिति

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने भी अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर अपनी हार मान ली। मुफ्ती ने एक बजकर 58 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ जनादेश का सम्मान करते हुए मैं पीडीपी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को इतनी विषम परिस्थितियों के बावजूद उनके कठिन परिश्रम एवं समर्थन को लेकर बधाई देती हूं। जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, उन्हें मेरा हार्दिक आभार। जीतना एवं हारना खेल का हिस्सा है तथा हमें अपने मार्ग से नहीं डिगा पायेगा।’’

Read More: Lok Sabha results 2024 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए क्या है बृजमोहन, भूपेश और डहरिया जैसे दिग्गजों का हाल

नेशनल कांफ्रेंस के गुर्जर नेता मियां अल्ताफ इस सीट से 2.29 लाख मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी। अब्दुल्ला ने भी अपनी पार्टी के सहयोगियों– आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी और मियां अल्ताफ को बधाई दी जो क्रमश: श्रीनगर एवं अनंतनाग -राजौरी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। अब्दुल्ला ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ नेशनल कांफ्रेंस के अपने सहयोगियों रुहुल्लाह मेहदी और मियां अल्ताफ साहब को हार्दिक बधाई। मुझे खेद है कि लोकसभा में मैं उनके साथ नहीं होऊंगा लेकिन मुझे यकीन है कि दोनों जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार काम करेंगे।’’

Read More: Meerut Lok Sabha Chunav Result: फंस गई ‘भगवान राम’ की सीट? यहां सपा ने बनाई जबदस्त बढ़त, इतने हजार वोटों से चल रही आगे

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो