Lok Sabha polls 2024: Elections not beauty contest, says Congress on INDIA alliance PM face

India Alliance PM Face? कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का प्रधानमंत्री? जयराम रमेश बोले- 48 घंटे के भीतर तय हो जाएगा नाम

India Alliance PM Face? कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का प्रधानमंत्री? जयराम रमेश बोले- 48 घंटे के भीतर तय हो जाएगा नाम

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2024 / 02:19 PM IST
,
Published Date: May 30, 2024 1:55 pm IST

नयी दिल्ली: India Alliance PM Face? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ‘‘स्पष्ट एवं निर्णायक जनादेश’’ हासिल करेगा और नतीजों के 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान से पहले, प्रचार के आखिरी दिन ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षत्कार में रमेश ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन में जिस पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलेंगी, वही पार्टी अगली सरकार के नेतृत्व के लिए ‘स्वाभाविक दावेदार’ होगी। उनका यह भी कहना था कि ‘इंडिया जनबंधन’ के घटक दलों को जनादेश मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कुछ घटक भी इस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, हालांकि कांग्रेस आलाकमान को यह तय करना होगा कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं। रमेश ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन स्थिर, पारदर्शी और जिम्मेदार सरकार देने को प्रतिबद्ध है।

Read More: Tejaswi Yadav on PM Modi: ‘पीएम मोदी की तीन महबूबा.. मिलकर हरा रही हैं उन्हें चुनाव’.. तेजस्वी यादव ने बताया कौन है वो तीनों..

India Alliance PM Face? यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू जैसे भाजपा के सहयोगियों के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के दरवाजे खुले रहेंगे, कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार पलटी के उस्ताद हैं। चंद्रबाबू नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ थे। मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब ‘इंडिया जनबंधन’ के घटक दलों को जनादेश मिलेगा, तो ‘इंडिया’ में राजग के कुछ घटक भी शामिल हो सकते हैं।’’

Read More: Farooq Abdullah Statement: ‘वे मुझे पाकिस्तानी कहते हैं…’, जानें फारूक अब्दुल्ला ने किस पर साधा निशाना…

इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ कांग्रेस आलाकमान खरगे, सोनिया और राहुल को फैसला करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन और एनडीए (राजग) में सिर्फ दो शब्दों का फर्क है। ‘इंडिया’ से दो ‘आई’ निकाल देने पर एनडीए बचेगा। इन दो आई का मतलब ‘इंसानियत’ और ‘ईमानदारी’ है। जिन पार्टियों में इंसानियत और ईमानदारी है वो इंडिया गठबंधन में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोगों से जनादेश मिलने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार ‘अधिनायकवादी’ नहीं, बल्कि ‘शासनवादी’ होगी।

Read More: ICC Awards 2024 : टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के ये खिलाड़ी हुए सम्मानित, सूर्यकुमार यादव को मिला ये खास अवॉर्ड

लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान के बाद जमीनी स्थिति से जुड़े सवाल पर रमेश ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के पक्ष में कोई लहर नहीं, सिर्फ ‘निवर्तमान प्रधानमंत्री का जहर’ रहा है। उनके मुताबिक 20 साल बाद इतिहास फिर दोहराया जाएगा और विपक्षी गठबंधन को ‘स्पष्ट एवं निर्णायक’ जनादेश मिलेगा। रमेश ने कहा, ‘‘ मैं संख्या के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन सिर्फ इतना कह रहा हूं कि हमें निर्णायक बहुमत मिलेगा। 272 स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा है लेकिन यह निर्णायक नहीं है। जब मैं निर्णायक जनादेश कहता हूं, तो मेरा मतलब 272 सीट से काफी ऊपर की संख्या है।’’

Read More: Hot Model Sexy Video: मॉडल के बोल्डनेस बढ़ाया पारा, सेक्सी फिगर देख खुली रह गई फैंस की आंखें, वायरल हुआ वीडियो

रमेश ने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना में ‘‘अच्छी बढ़त’’ हासिल करेगी और महाराष्ट्र में ‘‘फायदे’’ की स्थिति में होगी। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को फायदा होगा और भाजपा 2019 की अपनी 62 सीट से आगे नहीं जा पाएगी। ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत की स्थिति में प्रधानमंत्री के चयन और नेतृत्व को लेकर कांग्रेस की दावेदारी से जुड़े सवाल पर रमेश ने कहा, ‘‘2004 में चुनाव नतीजे 13 मई को आए थे और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का गठन 16 मई को हुआ था। मनमोहन सिंह का नाम 17 मई को सामने आया था…इस बार मुझे नहीं लगता कि (प्रधानमंत्री के चयन पर निर्णय लेने में) 48 घंटे भी लगेंगे।’’

Read More: Teacher Bharti Exam Update: युवाओं को तगड़ा झटका.. हाईकोर्ट ने लगाई इस चरण के टीचर भर्ती पर रोक, गेस्ट टीचर पर यह हुआ फैसला..

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘यह तर्कसंगत है कि जिस पार्टी को इस ‘‘जनबंधन’’ में सबसे अधिक सीट मिलेंगी वह नेतृत्व के लिए स्वाभाविक दावेदार होगी।’’ उनका कहना है कि इस चुनाव में भाजपा का हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा नहीं चला है। रमेश ने कहा, ‘‘जमीन पर यह महसूस किया गया कि किसान, श्रमिक, युवा और पिछड़े वर्ग सब मोदी को हराने में जुटे हैं।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘कांग्रेस और ‘इंडिया जनबंधन’ को बहुमत मिलने वाला है क्योंकि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं, बल्कि जनता और प्रधानमंत्री के बीच तथा जनता और भाजपा के सांसदों के बीच है।’’

Read More: Naxalites News Chhattisgarh: ‘गिरफ्तारी से ज्यादा हो सरेंडर की संख्या’.. नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां..

शेयर बाजार में हाल के दिनों में उथल-पुथल से जुड़े सवाल पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह स्थिति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पैदा की जा रही है। रमेश ने कहा, ‘‘हम अपनी आर्थिक नीति जिम्मेदाराना तरीके से बनाएंगे। हमारी आर्थिक नीति में भय और आशंका पैदा करने की कोई गुंजाइश नहीं है। कर की दरों को नहीं बढ़ाया जाएगा।’’ उन्होंने दावा किया कि मनमोहन सिंह के समय निजी निवेश जीडीपी का 32 प्रतिशत हुआ करता था, मोदी सरकार में यह 27 प्रतिशत हो गया है।

Read More: Gwalior News: नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में जिला कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को सुनाई कारावास की सजा, छात्रा का नहाते समय बनाया था वीडियो

रमेश ने कहा, ‘‘हमारा यह कहना है कि निवेशकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह राजनीतिक उथल-पुथल है।’’ उनका यह भी कहना था कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा को विमर्श का केंद्रबिंदु बनाने में कामयाबी हासिल की है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने बार-बार कहा कि कांग्रेस संविधान को बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है..संविधान का आरएसएस ने समर्थन नहीं किया था, उनका कहना था कि मनुवादी आदर्शों से वह प्रेरित नहीं है। बाद में उसे मजबूरी में इसे स्वीकारना पड़ा।’’ रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 30 May 2024 : कब मनाया जाता है ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers