Lok Sabha Elections 3rd Phase Voting : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी डालेंगे वोट

Lok Sabha Elections 3rd Phase Voting : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी डालेंगे वोट

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 06:15 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 06:25 AM IST

दिल्ली। Lok Sabha Elections 3rd Phase Voting: देशभर में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने को है। आज होने वाले तीसरे चरण के मतदान में देशभर के 12 राज्यों में कुल 93 सीटों के लिए मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गोवा की दो, गुजरात की 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की चार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की 1-1 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेगी। जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है। इन कुल 93 सीटों के लिए 133ो उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है।

Read More: The Big Picture With RKM : जवानों की शहादत और सेना के शौर्य पर बार-बार सवाल क्यों? ED की कार्रवाई पर साजिश का आरोप कितना सही? 

Lok Sabha Elections 3rd Phase Voting

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह यानी गुजरात में वोट डालेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सोमवार रात ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगे और गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। आज सुबह 7.30 बजे वोट डालने रानीप के निशान स्कूल पहुंचेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था कर ली गई है। पीएम मोदी कल 8 बजे तक वहीं रहेंगे और फिर अहमदाबाद एयरपोर्ट से अपने चुनावी प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 9.15 बजे अपने परिवार के साथ नारणपुरा में मतदान करेंगे।

Read More: SarkarOnIBC24: 24 की लड़ाई..संविधान की दुहाई! राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना 

Lok Sabha Elections 3rd Phase Voting: बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले और दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 66.14 फीसदी और 66.71 फीसदी था. साल 2019 में पहले दो चरण में 69.43 फीसदी और 69.17 फीसदी था। पहले चरण में 102 सीट, दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुए थे। जबकि लोकसभा के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को कराया गया था। इसमें मध्य प्रदेश की इन नौ सीट में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के 7 सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा , कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ सीट शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp