Lok Sabha Election Second Phase Voting : नईदिल्ली। देश में लोकसभा के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है, आज भी 13 राज्यों की 88 सीट के लिए दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। इस बीच कई हस्तियों ने अलग अलग राज्यों में मतदान किया है।
#WATCH कोटा: लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने मतदान किया। pic.twitter.com/kewRXasz8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, "हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।" pic.twitter.com/2oUIJv4XT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा… हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें…" #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5JXS6GUfSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। आज इस महोत्सव का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास थीं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।