Lok Sabha Election Results 2024: देश के इन 51 सीटों पर टिकीं देश भर की नजरें, पीएम मोदी, अमित शाह सहित ये दिग्गज अजमा रहे हैं किस्मत

देश के इन 51 सीटों पर टिकीं देश भर की नजरें, Lok Sabha Election Results 2024: Results of 51 VVIP seats of the country

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 07:55 AM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 09:56 AM IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Election Results 2024 देश के 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला कर दिया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों पर आज मतगणना हो रही है। सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त के बीच सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। वहीं अब रूझान आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तो चलिए अब एक नजर डालते हैं देश चर्चित और वीवीआईपी सीटों पर….

Read More : CG Lok Sabha Election Results 2024: डाक मत पत्र की पेटी पहुंची मतगणना स्थल, कुछ ही देर में होगा पूर्व CM, कैबिनेट मंत्री, सहित 220 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 

इन हॉट सीटों पर सबकी नजर

1. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट

बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम कांग्रेस के यूपी चीफ अजय राय

2. मध्य प्रदेश की विदिशा सीट

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बनाम कांग्रेस के प्रतापभानू शर्मा

3. मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट

कांग्रेस से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बनाम बीजेपी से रोडमल नागर

4. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट

कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल बनाम बीजेपी से संतोष पांडे

5. हरियाणा की करनाल सीट

बीजेपी से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर बनाम कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा

6. पंजाब की जालंधर सीट

कांग्रेस से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बनाम बीजेपी से सुशील रिंकू

7. कर्नाटक की बेलगाम सीट

बीजेपी से पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बनाम कांग्रेस से लक्ष्मी हेब्बालकर

8. गुजरात की गांधीनगर सीट

बीजेपी से गृहमंत्री अमित शाह बनाम कांग्रेस से सोनल पटेल

9. उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट

बीजेपी से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बनाम सपा से रविदास महरोत्रा

Read More : CG Lok Sabha Chunav 2024: मतगणना से पहले अभिकर्ता और पुलिस के बीच जमकर विवाद, इस बात को लेकर हुई बहस 

10. यूपी की अमेठी सीट

बीजेपी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बनाम कांग्रेस से केएल शर्मा

11. महाराष्ट्र की नागपुर सीट

बीजेपी से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बनाम कांग्रेस से विकास ठाकरे

12. महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट

बीजेपी से कपड़ा और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बनाम कांग्रेस से भूषण पाटिल

13. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट

बीजेपी से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बनाम कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा

14. अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम सीट

बीजेपी से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बनाम कांग्रेस के नबाम टुकी

15. बिहार की बेगूसराय सीट

बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बनाम बसपा से चंदन कुमार दास

16. गुजरात की पोरबंदर सीट

बीजेपी से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बनाम कांग्रेस से ललित भाई वसोया

17. ओडिशा की संबलपुर सीट

बीजेपी से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बनाम कांग्रेस से नागेंद्र प्रधान

18. कर्नाटक की धारवाड़ सीट

बीजेपी से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी बनाम कांग्रेस से विनोद आसुती

19. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट

बीजेपी से एक्ट्रेस कंगना रनौत बनाम कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह

20. यूपी की मथुरा सीट

बीजेपी से एक्ट्रेस हेमा मालिनी बनाम कांग्रेस से मुकेश धनगर

Read More : Lok Sabha Elections Counting 2024 Live: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया ‘पंच परमेश्वर’.. निष्पक्षता की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने की जताई उम्मीद..

21. यूपी की मेरठ सीट

बीजेपी से एक्टर अरुण गोविल बनाम सपा से सुनीता वर्मा

22. पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट

TMC से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बनाम बीजेपी से एसएस आहलूवालिया

23. यूपी की गोरखपुर सीट

बीजेपी से एक्टर रवि किशन बनाम सपा से काजल निषाद

24. हरियाणा की गुड़गांव सीट

कांग्रेस से एक्टर राज बब्बर बनाम बीजेपी से राव इंद्रजीत सिंह

25. यूपी की आजमगढ़ सीट

बीजेपी से एक्टर दिनेश लाल निरहुआ बनाम सपा से धर्मेंद्र यादव

26. बिहार की काराकाट सीट

निर्दलीय एक्टर पवन सिंह बनाम एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा

27. पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट

तृणमूल कांग्रेस से यूसुफ पठान बनाम कांग्रेस के प्रदेश चीफ अधीर रंजन चौधरी

28. कर्नाटक की हासन सीट

JDS+BJP से प्रज्वल रेवन्ना बनाम कांग्रेस से श्रेयस पटेल

29. यूपी की कैसरगंज सीट

बीजेपी से करण भूषण सिंह बनाम सपा से भगत राम मिश्रा

30. केरल की वायनाड सीट

पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी बनाम बीजेपी से के. सुरेंद्रन

31. यूपी की रायबरेली सीट

कांग्रेस से राहुल गांधी बनाम बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह

32. यूपी की कन्नौज सीट

समाजवादी पार्टी से पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव बनाम बीजेपी से सुब्रत पाठक

33. तेलंगाना की हैदराबाद सीट

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बनाम बीजेपी से माधवी लता

34. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट

पूर्व सीएम PDP चीफ महबूबा मुफ्ती बनाम नेशनल कांफ्रेंस के मिया अल्ताफ अहमद

35. जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट

नेशनल कांफ्रेस से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बनाम जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सज्जाद लोन

36. बिहार की सारण सीट

RJD से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बनाम बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

37. यूपी की मैनपुरी सीट

सपा से डिंपल यादव बनाम बीजेपी से जयवीर सिंह

38. मध्य प्रदेश की गुना सीट

बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम कांग्रेस से यादवेंद्र राव

39. बिहार की हाजीपुर सीट

LJP (NDA) से चिराग पासवान बनाम शिव चंद्र राम

40. तमिलनाडु की कोयंबटूर सीट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई बनाम डीएमके के गणपति राजकुमार

41. नई दिल्ली सीट

बीजेपी से बांसुरी स्वराज बनाम AAP से सोमनाथ भारती

42. दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट

बीजेपी से मनोज कुमार तिवारी बनाम कांग्रेस से कन्हैया कुमार

43. महाराष्ट्र की बारामती सीट

एनसीपी (एसपी) से सुप्रिया सुले बनाम एनसीपी से सुनेत्रा पवार

44. राजस्थान की बाड़मेर सीट

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी बनाम कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल

45. बिहार की पूर्णिया सीट

निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव बनाम जेडीयू से संतोष कुमार कुशवाहा

46. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट

कांग्रेस से नकुलनाथ बनाम बीजेपी से बंटी विवेक साहू

47. चंडीगढ़ सीट

कांग्रेस से मनीष तिवारी बनाम बीजेपी से संजय टंडन

48. पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट

टीएमसी से महुआ मोइत्रा बनाम बीजेपी से अमृता रॉय

49. यूपी की सुल्तानपुर सीट

बीजेपी से मेनका गांधी बनाम सपा से राम भुआल निषाद

50. बिहार की पटना साहिब सीट

बीजेपी से रविशंकर प्रसाद बनाम कांग्रेस से अंशुल अविजीत

51. ओडिशा की पुरी सीट

बीजेपी से संबित पात्रा बनाम बीजेडी से अरुण पटनायक