नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं लिहाजा इस दौरान कुल 3.40 लाख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
गृह मंत्रालय (एमएचए) चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए एक प्रस्ताव पर विचार करने के बाद सीएपीएफ को तैनात करने पर फैसला लेगा। इसमें सभी राज्यों में अर्धसैनिक बलों की लगभग 3,400 कंपनियों (3.40 लाख कर्मियों) की तैनाती की मांग की गई है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्र शासित प्रदेशों में चरणबद्ध तरीके से चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव-संबंधी कार्यों के लिए सीएपीएफ की तैनाती के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे