Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, समझाई Exit Poll की क्रोनोलॉजी |

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, समझाई Exit Poll की क्रोनोलॉजी

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, समझाई Exit Poll की क्रोनोलॉजी

Edited By :   Modified Date:  June 2, 2024 / 12:44 PM IST, Published Date : June 2, 2024/12:44 pm IST

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब लोगों को 4 जून को आने वाले परिणाम पर है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के  नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने विपक्षों दलों में खलबली मचा रखी है। मतदान खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। यूपी में लगभग हर जगह एनडीए को बढ़त मिलने के अनुमान जताए गए हैं। जबकि, विपक्षी इंडिया गठबंधन काफी पीछे नजर आ रहा है।

Read More: Happy Birthday Op Choudhary : अबूझमाड़ मल्लखंभ अकादमी के बच्चों ने वित्त मंत्री को दी जन्मदिन की बधाई, ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात 

महीनों पहले तैयार किया था एक्ज़िट पोल

वहीं इस बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा किए हैं और ट्वीट कर एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझाई है। इसमें उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। ⁠आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है।

Read More: PM Modi 100 Day Agenda: चुनावी नतीजों से पहले ही शुरू हुआ ‘मोदी सरकार’के 100 दिन के एजेंडे पर काम.. आज लेंगे सात अलग-अलग बैठकें

भाजपा उठाना चाहती है शेयर बाज़ार का लाभ

⁠इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं।  ⁠अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा वाले अपनो पर ही इल्ज़ाम न लगाते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है।

Read More: Arunachal Pradesh Election 2024: भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद शुरू हुआ जश्न, 60 में से 47 सीटों पर बीजेपी आगे 

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं। इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp