भोपाल: lok sabha chunav 2024 sambhavit date मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन भोपाल में बैठक की गई।
lok sabha chunav 2024 sambhavit date बॉर्डर पर बने नाकों की जांच, अवैध धन, अवैध मदिरा, महुआ लहान, मादक पदार्थों की रोकथाम, वन नाकों की जांच करने सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों से लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना के जानकारी प्राप्त की।
राजन ने सभी कलेक्टर एवं एसपी को अपने-अपने जिलों में बने वेयर हाउस का नियमित रूप से निरीक्षण करने, जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में बेहतर कार्य करने पर सभी एजेंसियों के राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में पुलिस, आबकारी, इनकम टैक्स, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, डाक विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, सीजीएसटी-जीएसटी, डीआरआई, नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नॉरकोटिक्स, स्टेट नॉरकोटिक्स, ईडी, सीआईएसएफ, एयर पोर्ट आर्थारिटी ऑफ इंडिया, परिवहन विभाग के नोडल अधिकारियों द्वारा लोसकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।