नई दिल्ली: Lok Sabha Election चौथे चरण की 96 लोकसभा सीटों के लिए आज हुए मतदान के बीच सुबह-सुबह आई एक ख़बर ने खलबली मचा दी। बर ये कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में मारपीट की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है।
Read More: आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मान्यता रद्द, कलेक्टर ने इस वजह से दिया आदेश…
Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने के तीन घंटे भी नहीं गुज़रे थे कि जमानत पर जेल से बाहर निकले अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री निवास में मारपीट की एक ब्रेकिंग न्यूज़ ने देश भर में खलबली मचा दी। थोड़ी ही देर बाद ख़ुलासा हुआ कि सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को एक कॉल आई और इससे भी बड़ा खुलासा ये कि कॉल करने वाली ने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया था। दिल्ली और आम आदमी पार्टी में स्वाति मालीवाल एक जाना-पहचाना नाम है। जिन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल की बेहद करीबी माना जाता है। जो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी बनाई गई थीं और फिलहाल राज्यसभा की सांसद भी हैं। थोड़ी ही देर बाद स्वाति सिविल लाइंस थाने में जा पहुंचीं।
हैरानी की बात ये है कि जेल से बाहर आने के बाद से ताबड़तोड़ बयान देने वाले अरविंद केजरीवाल की ओर से अभी तक इस घटना को लेकर एक भी बयान सामने नहीं आया है…और ना ही उनकी पार्टी ने ही कुछ कहा है… लेकिन, इतना तय है कि स्वाति मालीवाल अगर लिखित शिकायत करती हैं तो अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।