नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। केजरीवाल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर तीखा तंज कसते हुए पोस्ट लिखा हैं। (Kejriwal asked questions to RSS) इस पोस्ट पर उन्होंने पीएम के पुराने बयान का जिक्र करते हुए आरएसएस से सवाल किया है।
सीएम केजरीवाल ने लिखा हैं, “2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं। 2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं। अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी माँ की कोख से पैदा नहीं हुए बल्कि वे भगवान के अवतार हैं। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं। क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? RSS अपना रुख़ साफ़ करे।”
2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं
2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं
अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी माँ की कोख से पैदा नहीं हुए बल्कि वे भगवान के अवतार हैं
उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं
क्या…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 27, 2024
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई अर्जी दायर की है। इस अर्जी में उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है। (Kejriwal asked questions to RSS) केजरीवाल ने अपनी नई याचिका में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कुछ दिन का और वक्त मांगा है। बता दें कि उनकी अंतरिम जमानत अवधि 2 जून को समाप्त हो रही है।