कांकेर: केशकाल विधानसभा के विश्रामपुरी में बुधवार को देव मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, गांव के प्रमुखों के साथ हजारों लोग शामिल हुए। (Kanker Lok Sabha Election 2024) कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव के मतदान भी होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के लोकसभा प्रत्याशी भी लोगों से मिलने के लिए मेले में पहुंचे थे।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल के मंच पर दोनों ही प्रत्याशियों का आमना सामना हो गया। दोनों प्रत्याशियों को एक साथ देख जनता भी आश्चर्यचकित हो गई। वहीं लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में दोनों की फोटो खींचना शुरू दिया। इसी बीच हमारे IBC24 के संवाददाता प्रकाश नाग भी मौके पर मौजूद थे जहां उन्होंने दोनों ही प्रत्याशियों से चर्चा किया ।
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कहा कि आज विश्रामपुरी में देव मेला का शुभारंभ हुआ है इसके लिए मैं समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। मेले में जनता और देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए मैं भी यहां शामिल हुए हूं। आज मेले में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग से भी मुलाकात हुआ है। दोनो ही साथियों से मेरा पुराना परिचय है। चूंकि देव मेला में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए, सबका सम्मान होना चाहिए। इसलिए मैं भी सभी का सम्मान करते हुए बधाई दे रहा हूं ।
वहीं भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने भी कहा कि विश्रामपुरी का देव मेला प्रसिद्ध मेला है। मैं भी एक पुजारी हूँ, इसलिए आज इस मेले में शामिल हुआ हूं। देव मेला देवी देवताओं के साथ साथ कई गांव के लोगों का साथ मे मिलने का मेला हैं इसीलिए हम भी आज सभी लोगो से मिल रहे हैं । (Kanker Lok Sabha Election 2024) बहरहाल दोनों ही लोकसभा प्रत्याशी अपने क्षेत्र में तेजी से चुनाव प्रचार कर जनता का आशीर्वाद लेने में जुट गए हैं। अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में कांकेर लोकसभा से किस प्रत्याशी के सर पर जीत का ताज सजेगा।