नई दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर आज हमला हो गया। बताया जा रहा है कि माला पहनाने आए कुछ लोगों ने उनसे मारपीट की है। इसके अलावा उनके मुंह पर स्हायी भी फेंकी है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कन्हैया कुमार थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और माला पहनाने के बहाने उनसे मारपीट की, साथ उनपर स्याही भी फेंकी। इस घटना के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है। महिला निगम पार्षद ने पुलिस में दी शिकायत दी है। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया।
कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के बाद उनके कार्यालय से एक बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया कि ”कन्हैया को मिल रहे भारी जनसमर्थन और हार के डर से बौखलाए मनोज तिवारी। अपने साथी गुंडे भेजकर कन्हैया पर हमले की कोशिश। हिंसा का जवाब, वोट से 25 को जनता देगी।”
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं। वे लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है और उन्हें जमीन में भी गिरा देते हैं। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,
माला पहनाने के बाद शख्स ने मारा थप्पड़, देखें… #KanhaiyaKumar | #KanhaiyaKumarAttack | #Congress | #videoviral pic.twitter.com/xOM6AfO0U9— IBC24 News (@IBC24News) May 17, 2024