Kangana Ranaut: कंगना रनौत का फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान, कहा- ‘चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी…

Kangana Ranaut: कंगना रनौत का फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान, कहा- 'चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी...

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 01:28 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 01:28 PM IST

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं। उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है। चुनाव प्रचार के बीच कंगना ने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि अगर वह लोकसभा चुनाव में जीतती हैं, तो धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया को छोड़ सकती हैं, क्योंकि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी। अपने इस बयान के बाद से कंगना चर्चा में बनी हुई है।

Read More: CG Loksabha Election: मतदाताओं को गर्मी से राहत देने प्रत्येक बूथ पर लगाए जाएंगे टेंट और कूलर, होगी पानी की भी व्यवस्था 

कहा- पक चुकी हैं फिल्मों से

कंगना ने इशारों में कहा कि, ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव जीतती हूं, तो धीरे-धीरे बॅालीवुड की दुनिया को छोड़ सकती हैं। क्योंकि वो एक काम पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है। जब कंगना से पूछा गया कि आप फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज करेंगी? तो एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं फिल्में करते-करते भी पक जाती हूं इसलिए मैं रोल भी करती हूं और फिल्में निर्देशित भी करती हूं अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 06 May 2024 : सरकारी परीक्षाओं में काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

Kangana Ranaut:  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ”अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp