भोपाल: कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा की तरफ से हर दिन नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। (Jyotiraditya Scindia criticized Congress manifesto) खुद प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी सभाओं में विपक्षी दल के घोषणा पत्र पर तंज कस रहे हैं तो राज्यों में यह मोर्चा छत्रपों ने संभाल लिया हैं। पीएम के बयान को दोहराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसकी तुलना मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र से की हैं।
वही इन सबके बीच सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो को अजूबा करार दिया हैं। उन्होंने विपक्षी दल के इस घोषणा पत्र को हताशा पत्र कहते हुए अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट लिखा हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा हैं, “कांग्रेस का घोषणा पत्र अपने आप में एक अजूबा है! इसका विकसित भारत की आकाँक्षाओं को पूरा करने से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि ये बस उनके खुद के टूटे सपनों और पुराने अधूरे वादों के अवशेष समेटे, केवल एक प्रक्रिया को निपटाने के लिए तैयार किया गया हताशा पत्र है! (Jyotiraditya Scindia criticized Congress manifesto) शायद उनके नेता भी ये समझते हैं कि इस पत्र में लिखी बातें ना कभी पूरी हो पाएंगी और ना ही ये आने वाले युग के लिए है।” इसके साथ ही सिंधिया ने एक वीडियों भी जारी किया है।
कांग्रेस का घोषणा पत्र अपने आप में एक अजूबा है! इसका विकसित भारत की आकाँक्षाओं को पूरा करने से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि ये बस उनके खुद के टूटे सपनों और पुराने अधूरे वादों के अवशेष समेटे, केवल एक प्रक्रिया को निपटाने के लिए तैयार किया गया हताशा पत्र है! शायद उनके नेता भी ये… pic.twitter.com/anHN9GnRD8
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 8, 2024
इससे पहले जेपी नड्डा ने भी इस मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग से जोड़ते हुए अपने भाषणों में इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणा-पत्र, जिन्ना के 1929 के मुस्लिम लीग की याद दिलाता है! देखें वीडियो..
कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणा-पत्र, जिन्ना के 1929 के मुस्लिम लीग की याद दिलाता है!
जो बातें जिन्ना 1929 में मुस्लिम लीग में कहता था, आज 2024 में कांग्रेस वही बातें दोहरा रही है। pic.twitter.com/6TtBhSF1kX
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 8, 2024