Jitu Patwari statement: ‘चुनाव के समय लाड़ली बहना के भैया शिवराज सिंह चौहान को जनता को दिखाया लेकिन शादी किसी और से करवा दी’, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कसा तंज

Jitu Patwari statement: 'चुनाव के समय लाड़ली बहना के भैया शिवराज सिंह चौहान को जनता को दिखाया लेकिन शादी किसी और से करवा दी', कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कसा तंज

  • Reported By: Dilip Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 01:42 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 02:00 PM IST

भिंड।Jitu Patwari statement: विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता में जोश भरने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मंगलवार को भिंड पहुंचे। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, उपनेता हेमंत कटारे,पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह,पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, विधायक लाखन सिंह, फूल सिंह बरैया सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे। रात को शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला में कार्यकर्ता को संबोधित किया। इस दौरान लाईट चली जाने के बाद मंच पर बैठे नेताओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कार्यक्रम को जारी रखा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर अपना निशाना साधा।

Read More: MP Sant Shakti Aandolan: राम मंदिर पर 2 धड़ों में बटा संत समाज, एमपी में शुरू होने जा रहा ‘संत शक्ति आंदोलन ‘

दिल्ली से हुआ मुख्यमंत्री चुनने का काम

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को भिंड पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। बैठक के दौरान जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री विधायकों को चुनना था, लेकिन मुख्यमंत्री को चुनने का काम दिल्ली ने किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय लाड़ली बहना के भैया शिवराज सिंह चौहान जनता को दिखाया था, लेकिन शादी किसी और से करा दी। जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी पर आगे हमलावर होते हुए कहा कि मंत्रिमंडल बनाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है लेकिन इसके लिए भी दिल्ली से चिट्ठी आ जाती है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को विभाग बांटने का अधिकार भी मुख्यमंत्री का होता है लेकिन इसके लिए भी दिल्ली से चिट्ठी आई थी।

Read More: Pilot on Ram Mandir: सचिन पायलट ने BJP को हड़काया.. कहा ‘दर्शन के लिए नहीं चाहिए न्यौता, जब मन करें जाऊंगा’

कहा दिल्ली से चल रही सरकार

जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश की जनता ने सरकार इसलिए बनाई थी कि वह भोपाल से चले लेकिन यह सरकार तो दिल्ली से चल रही है। मध्य प्रदेश का नागरिक होने के नाते यह हमारे लिए शर्म की बात है। इसके बाद जीतू पटवारी ने पूर्व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के शायराना अंदाज को याद करते हुए कहा कि पिछले दिनों नरोत्तम मिश्रा ने एक शेर पड़ा था कि तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के लिए कहा कि लहार में जो विधायक जीत कर आया है वह पता नहीं कैसा दिखता है और कैसा लगता है, लेकिन उसकी जीत से ज्यादा आपकी हार के चर्चे हैं। इसलिए आप चिंता मत करना।

Jitu Patwari statement: जीतू पटवारी ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। इसके बाद जीतू पटवारी भिंड के लिए रवाना हो गए। जीतू पटवारी के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें