Is Congress an anti-Sanatan party? | Congress On Ram Mandir: कांग्रेस ने कहा... "हम राम-मंदिर उद्घाटन में इसलिए नहीं गए क्योंकि यह BJP-RSS का कार्यक्रम था"..

Congress On Ram Mandir: कांग्रेस ने कहा… “हम राम-मंदिर उद्घाटन में इसलिए नहीं गए क्योंकि यह BJP-RSS का कार्यक्रम था”..

Edited By :   Modified Date:  April 4, 2024 / 02:28 PM IST, Published Date : April 4, 2024/2:28 pm IST

बेंगलुरु: सनातन और राम विरोधी होने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने और फिर भाजपा में शामिल होने वाले गौरव वल्लभ पंत (Is Congress an anti-Sanatan party?) के बयानों पर एआईसीसी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने पलटवार किया हैं।

Aparna Yadav Press Conference: कांग्रेस नेताओं पर भड़की मुलायम की बहू अपर्णा.. डिम्पल के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

भाजपा में नेतृत्व की कमी

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में प्रियंक खरगे ने कहा, यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं है बल्कि कांग्रेस और पुरानी कांग्रेस के बीच है। कितने सारे कांग्रेस नेताओं को वे अपनी पार्टी में ले रहे हैं। भाजपा में नेतृत्व की कमी है।

Gourav Vallabh Latest News: गौरव वल्लभ भी हुए भगवामय, BJP में शामिल.. कहा था ‘नहीं लगा सकता सनातन के खिलाफ नारें’

भाजपा-आरएसएस का कार्यक्रम

हमने स्पष्ट तौर पर कहा था कि आस्था अपनी-अपनी जगह…अगर कोई जाना चाहता है, हमने किसी को राम मंदिर कार्यक्रम में जाने से नहीं रोका… (Is Congress an anti-Sanatan party?) हम नहीं गए क्योंकि यह RSS और भाजपा का कार्यक्रम था…”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp