रायपुर: Lok Sabha Election 2024 ये साल चुनावी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। एक तरफ कैंडिडेट घोषित होने के बाद जमीन पर प्रचार कैंपेन की कमान केंद्रीय नेतृत्व ने खुद थाम रखी है, तो दूसरी तरफ 3 महीने पहले बनी प्रदेश की साय सरकार अपने फैसलों से आने वाले चुनाव के साथ-साथ अगले 5 साल के लिए सरकार के रोड-मैप को तय करने में जुटी है।
Lok Sabha Election 2024 बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने कई बड़े फैसले किए, जिनके लागू होने पर राज्य में नीतिगत, विभागीय, आर्थिक, सुरक्षा और विकास से जुड़े बड़े बुनियादी और ठोस परिवर्तनों का दावा है। नई सोच के साथ प्रैक्टिकल एप्रोच का दावा करते हुए लिए जा रहे फैसलों के दूरगामी परिणाम होंगे ? ये तो फैसलों के अमल में आने के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन क्या इन फैसलों का हालिया चुनाव से भी कनेक्शन है? क्या इन फैसलों पर विपक्ष के पास आपत्ति करने के लिए ठोस तर्क हैं?