Indore Lok Sabha Chunav Results 2024
Indore Lok Sabha Chunav Results 2024: इंदौर। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से एक इंदौर की तो यहां नोटा ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार, नोटा को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को अभी तक 1172434 वोट मिले हैं।
शंकर लालवानी 1123518 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बता दें कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा रिकॉर्ड बना है। अभी तक इंदौर में नोटा को 202212 वोट मिले हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने यहां नोटा का प्रयोग करने की अपील की थी, जिसके लिए कांग्रेस ने एक मुहिम भी छेड़ रखी थी।
नोटा मुहिम छेड़ने के बाद कांग्रेस ने दावा किया था कि इंदौर में “नोटा” कम से कम दो लाख वोट हासिल करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करेगा। बता दें कि इंदौर में 13 मई को हुए मतदान में कुल 25.27 लाख मतदाताओं में से 61.75 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था।