INDIA Live News & Updates 23rd May 2024
LIVE NOW

INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: ‘मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा’, राजद नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: Tejashwi Yadav's big statement on unemployment

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2024 / 07:24 PM IST
,
Published Date: May 23, 2024 8:17 am IST

INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…आज बेरोजगारी चरम पर है, लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं, इसलिए हमने ये नारा दिया है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा…”

INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “…चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है…” उन्होंने कहा, “मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।” 13 मई की घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बताया, ”मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थी। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझ से मिलने आ रहे हैं। इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे… उन्होंने कहा “तेरी औकात क्या है” और भी बहुत कुछ कहा। उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे… मैंने पुलिस को फोन किया जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है। वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया… उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी…सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई।”

महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया… चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?… उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए… हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?… जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?… इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है…”

INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाना है। वहीं 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग सीटों पर मतदान किया जाएगा। 25 मई को बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग की जाएगी। बता दें कि इस दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं। दरअसल हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Lok Sabha General Election 2024 5th Phase Polling

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers