नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 देश में आम चुनाव का चौथे चरण के घमासान में अब कुछ नए शब्दों की एंट्री हो गई है। दावों और गारंटियों से आगे अब लिख कर ले लो और एफिडेविट लिखवा लो जैसे जुमलों की गूंज है। दिल्ली के CM केजरीवाल ने बाहर आते ही दावा कर दिया 4 जून को सरकार बदल रही है, मोदी नहीं शाह PM बनेंगे। इससे पहले राहुल भी यूपी में कह चुके हैं लिख कर ले लो मोदी जी PM नहीं बनेंगे।
Read More: यूपी में अखिलेश यादव को बड़ा झटका, जौनपुर में पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा
Lok Sabha Chunav 2024 चौथे चरण के रण में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं..लेकिन तीसरे फेज के बाद विपक्ष का कॉन्फिडेंस हाई है। उसके नेता हर मंच से दावा कर रहे हैं कि 4 जून को मोदी सरकार की जगह इंडिया गठबंधन सत्ता में आने वाली है। एक दिन पहले राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश से हुंकार भरते हुए कहा कि इंडिया की आंधी आ रही है, तो अगले दिन जेल से प्रचार के लिए रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि अब मोदी सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं।
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रूके चौथे चरण के चुनाव से पहले उन्होंने देश की जनता के सामने नया एंगल रखा। केजरीवाल ने कहा कि मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे बल्कि शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे है। क्योंकि अगले 17 सितंबर को मोदी 75 साल के हो रहे हैं और पीएम मोदी ने खुद नियम बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो 75 साल का होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा।
दिल्ली के सीएम ने बीजेपी के 75 साल वाले फॉर्मूले को हथियार बनाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। तो बीजेपी नेता अपने सबसे बड़े चेहरे का बचाव करते दिखे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर लिखा केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गए हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। बीजेपी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। विपक्ष खुश न हो, कोई मुगालता न पाले मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।
इधर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी दावा किया। कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2029 तक हमारा नेतृत्व करेंगे। बीजेपी के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। बीजेपी लाख दावा करे कि उसके संविधान में उम्र को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन जैसे कई नेता है। जिन्हें 75 पार के फॉर्मूले के तहत रिटायर कर मार्गदर्शक मंडल में जगह दी गई। बहरहाल बीजेपी के इसी फॉर्मूले को हथियार बनाकर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट वाला दांव खेला है। अब से कुछ घंटे बाद 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अब देखना ये है कि जनता क्या फैसला करती है।