हैदराबाद: आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी हैं। देशभर के 10 राज्यों के 96 सीटों पर वोटिंग जारी हैं। देश के सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीटों में शुमार हैदराबाद में भी मतदान की प्रक्रिया चल रही हैं। (Hydarabad mein election kaun jeet raha hain) यहाँ से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता और एआईएमआईएम के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी दोनों ने ही वोट डाल लिए हैं।
मतदान कर पोलिंग सेंटर से बाहर आये ओवैसी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने खुद को नेशनलिस्ट भी बताया।
असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा करार देते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो दुसरे अर्धसैनिक बल जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और आरपीएफ में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे। (Hydarabad mein election kaun jeet raha hain ) 400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।”
#WATCH हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, “…मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं……मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही… pic.twitter.com/k5x2llDnay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
asaduddin owaisi vs madhavi latha,madhavi latha vs owaisi,asaduddin owaisi,madhavi latha vs asaduddin owaisi,madhavi latha kompella vs owaisi,madhavi latha on owaisi,madhavi latha challenges asaduddin owaisi,madhavi latha owaisi,madhavi latha,madhavi latha on asaduddin owaisi,madhavi latha bjp,kompella madhavi latha,madhavi latha kompella,madhavi latha interview,owaisi vs madhavi latha,madhavi latha latest,kompella madhavi latha inspiring words