Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi
नई दिल्ली: Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi देश में लोकसभा चुनाव के बीच अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी हुसैन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। जिसके बाद अब राहुल गांधी की तारीफ भारतें चुनावी मुद्दा बना हुआ है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में राहुल गांधी पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई चुनाव होता तो राहुल गांधी वहां से बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi सीएम हिमंता ने कहा कि ‘पाकिस्तान से हम राहुल गांधी से नहीं जीत पाएंगे। अगर राहुल गांधी पाकिस्तान से चुनाव लड़ते हैं तो वो पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। लेकिन सच ये है कि पाकिस्तान जो चाहेगा भारत में उसका उल्टा होगा।’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीमए हिंमता ने कहा कि ‘पाकिस्तान के अंदर राहुल गांधी बहुत फेमस है। वहां वो चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन भारत में नरेंद्र मोदी ही पीएम रहेंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने फव्वाद चौधरी पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘आज जब यहां पर कांग्रेस मर रही है तो पाकिस्तान विलाप कर रहा है। उसके नेता कांग्रेस के लिए दुआ मांग रहे हैं और शहजादे को पीएम बनाने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं।’