Minister Atishi on BJP : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है। आप नेता और सांसद संजय सिंह जमानत पर बाहर आ गए है। तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे है। इस बीच, दिल्ली की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शुक्रवार को ‘कारण बताओ’ नोटिस मिलने के बाद निर्वाचन आयोग (ईसी) पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह भाजपा का ‘सहायक संगठन’ है।
आतिशी को यह नोटिस उनकी इस टिप्पणी पर जारी किया गया था कि भाजपा ने उनसे संपर्क कर उन्हें या तो पार्टी में शामिल होने या एक महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा था। आप नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजे जाने से एक घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे मीडिया में लीक कर दिया।
#WATCH | Delhi Minister Atishi says, “… On 4 April, the BJP registered a complaint against one of my press conferences. On 5 April at 11:15 am, news channels flash that a notice had been sent to Atishi, but half an hour after the news, I got the notice in the mail. This means… pic.twitter.com/rROnKiI71O
— ANI (@ANI) April 5, 2024
उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते को ‘फ्रीज’ (लेनदेन पर रोक) किए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने संबंधित केंद्रीय एजेंसियों को नोटिस क्यों नहीं जारी किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या निर्वाचन आयोग भाजपा का ‘सहायक संगठन’ है? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के ‘आपत्तिजनक’ होर्डिंग और पोस्टर पर निर्वावन आयोग को कई पत्र लिखे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आतिशी ने कहा कि वह नोटिस का जवाब देंगी और निर्वाचन आयोग को देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपेक्षित तटस्थता और गैर-पक्षपातपूर्ण रवैये की याद दिलाएंगी। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आतिशी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया और उनसे उनके इस बयान का तथ्यों के साथ समर्थन करने को कहा कि भाजपा ने पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था। भाजपा ने आतिशी द्वारा दो अप्रैल को किए गए दावे के खिलाफ एक दिन पहले निर्वाचन आयोग का रुख किया था।
#WATCH | Delhi Minister Atishi says, “It is a matter to worry about that all Central agencies and institutions have knelt down before the BJP. And now even the Election Commission has knelt down before the BJP. When AAP tries to register complaints on different issues we are not… https://t.co/ZcMYKk4Kum pic.twitter.com/EY0SXo0XWI
— ANI (@ANI) April 5, 2024