Gulab Singh Raj Marwahi News

Gulab Singh Raj CG: फिर कांग्रेस में लौटे गुलाब सिंह राज.. इन्ही के वजह से मरवाही सीट हार गई थी कांग्रेस.. नहीं करते बगावत तो होती बम्पर जीत

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2024 / 04:40 PM IST
,
Published Date: April 10, 2024 4:40 pm IST

जीपीएम: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले गुलाब सिंह राज एकबार फिर कांग्रेस में लौट आएं हैं। विस चुनाव में मरवाही सीट से टिकट नहीं मिलने पर आदिवासी नेता गुलाब सिंह राज ने पार्टी से बगावत कर लिया था। (Gulab Singh Raj Marwahi News) वह जनता कांग्रेस में शामिल हो गए थे और भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वह हार गए थे। लेकिन कुछ हद तक वह अपने मकसद में कामयाब भी हो गए थे। यानी कांग्रेस को मिली हार में उनकी ही भूमिका रही।

Samajwadi Party Menifesto 2024 स्कूली बच्चों को घी तो बेरोजगारों को हर महीने एक हजार रुपये.. देखें कैसा हैं समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र

वही अब उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एक बार फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर लिया हैं। आज गौरेला क्षेत्र में हुए एक सम्मलेन में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने उन्हें कांग्रेसी गमछा पहनाया और पार्टी में उनका स्वागत किया।

Betul Lok Sabha News: बदल दी गई इस सीट पर मतदान की तारीख.. 26 अप्रैल की जगह 7 मई को वोटिंग, ये हैं बड़ी वजह..

बता दें कि एक दौर में गुलाब सिंह ने कद्दावर दिवंगत नेता और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था लेकिन तब भी उन्हें हार का सामान करना पड़ा था। (Gulab Singh Raj Marwahi News) वही पिछले साल के उपचुनाव में उन्होंने जेसीसी से ताल ठोंका था और 39 हजार 882 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को इस चुनाव में 39 हजार 221 वोट हसिल हुए थे और वह तीसरे क्रम पर रहे थे। जबकि इस सीट से विजयी रहे भाजपा के प्रणव कुमार मरपच्ची को 51 हजार 960 मत प्राप्त हुए थे। इस तरह गुलाब सिंह खुद तो नहीं जीत पाए लेकिन उनके उम्मीदवारी की वजह से कांग्रेस के हाथ से यह सीट जाती रही। ऐसे में अब उनके घर वापसी से क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती का दावा किया जा रहा हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp